Maharashtra Politics : 82 का हो जाऊं या 92 का अभी भी अध्यक्ष हूं… दिल्ली बैठक के बाद गरजे शरद पवार

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में NCP बनाम NCP की लड़ाई के बीच गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई. बैठक के बाद सीनियर पवार ने मीडिया से बातचीत की जहां वह भतीजे अजित पवार पर जमकर बरसे.

Today's meeting helped boost our morale…I am the president of NCP, says Sharad Pawar after the party's National Executive meeting in Delhi. pic.twitter.com/gtGXOnaLGz

— ANI (@ANI) July 6, 2023

उम्र पर किया था तंज

मीडिया को संबोधित करते हुए NCP अध्यक्ष शरद पवार ने कहा, ‘चाहे मैं 82 का हो जाऊं या 92 का, मैं अभी भी प्रभावी हूं. गौरतलब है कि एक दिन पहले अजित पवार ने अपने खेमे के विधायकों के साथ हुई बैठक में चाचा शरद पवार की उम्र पर तंज कसा था. अजित पवार के तंज के एक दिन बाद शरद पवार का जवाब सामने आया है. शरद पवार ने आगे बताया, आज की बैठक ने हमारा मनोबल बढ़ाने में मदद की है. दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद शरद पवार ने आगे कहा मैं ही एनसीपी अध्यक्ष हूं.

NCP के दो फाड़

बता दें, बीते रविवार(2 जुलाई) NCP नेता अजित पवार ने अपनी ही पार्टी से बगावत करते हुए शिंदे गुट से हाथ मिला लिया था. अजित पवार लगातार दावा कर रहे हैं कि उनके पास 40 विधायकों का समर्थन है. इसके अलावा उन्होंने असली एनसीपी अध्यक्ष होने का दावा भी किया है.

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए शरद पवार

पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के बाद एनसीपी नेता पीसी चाको ने बताया है कि, ‘ संगठन अभी भी बरकरार है. एनसीपी के 27 राज्य समितियों में से किसी ने भी ये नहीं कहा है कि वो शरद पवार के साथ नहीं है. सभी ने एनसीपी के साथ रहने की बात कही है. ‘ पीसी चाको ने आगे कहा कि, ‘ पार्टी की राष्ट्रीय कमेटी तालकटोरा स्टेडियम में मिली थी जिसमें शरद पवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर निर्वाचित किया गया ‘

शिंदे के साथ भी आए थे 40 विधायक

अजित पवार ने दावा किया है कि उनको राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कुल 40 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. बता दें कि इससे पहले जब एकनाथ शिंदे ने भी अपनी पार्टी पुरानी शिवसेना से बगावत की थी तो वो भी 40 विधायकों के साथ एनडीए में शामिल हुए थे.

Tags

" Mission 2024"2024 lok sabha polls82 का हो जाऊं या 92...अध्यक्ष हूं... दिल्ली बैठक के बाद गरजे शरद पवारajit pawarajit pawar latest newsajit pawar liveajit pawar newsAjit Pawar rebellionajit pawar resignsAjit Pawar revoltsajit pawar revot against sharad pawarajit pawar today newsajit pawar today speechBreaking News in Hindieknath shindeLatest News in Hindilive hindi news"Maharashtra NCP SplitsMaharashtra NewsMaharashtra politics newsmarathi news in hindiNationalist Congress PartyNCPncp crisisNCP NewsNCP vs NCPpraful patlesharad pawarsharad pawar vs ajit pawarsharad pawar's nephew ajit pawarShould I be 82 or 92... I am the president... Sharad Pawar roared after the Delhi meetingराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
विज्ञापन