मुंबई, शिवसेना सांसद संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है. जहां कार्यकारिणी सदस्य की बैठक के बाद उन्होंने बताया कि उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में तय किया गया है कि जिसने (बागी विधायकों) पार्टी से गद्दारी की है, उसे माफ नहीं किया जाएगा. उन सभी विधायकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा […]
मुंबई, शिवसेना सांसद संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है. जहां कार्यकारिणी सदस्य की बैठक के बाद उन्होंने बताया कि उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में तय किया गया है कि जिसने (बागी विधायकों) पार्टी से गद्दारी की है, उसे माफ नहीं किया जाएगा. उन सभी विधायकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा संजय राउत ने आगे बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति या पार्टी राजनीतिक स्वार्थ के लिए बाल ठाकरे के नाम का गलत इस्तेमाल करेगा तो उसके खिलाफ भी शिवसेना कानूनी कार्रवाई करेगी. बता दें, शनिवार की दोपहर यह खबर सामने आ रही थी कि एकनाथ शिंदे ने बागी विधायकों के साथ मिलकर अपनी पार्टी का गठन किया है. इस पार्टी का नाम शिवसेना (बालासाहेब) हो सकता है. हालांकि इस बात पर अब तक कोई पुष्टि नहीं की गई है।
People will come to know what actions will be taken against those who have left the party by the evening. The work that CM Uddhav Thackeray has done is commendable. We will all fight the elections under his leadership: Shiv Sena leader Sanjay Raut pic.twitter.com/qJtB2MocWr
— ANI (@ANI) June 25, 2022
शनिवार को हुई शिवसेना की कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक में इस बात पर भी फैसला लिया गया कि पार्टी या बागी विधायक बालासाहेब के नाम का दुरुपयोग न करें, इसके लिए शिवसेना चुनाव आयोग का रूख करेगी. बता दें, शिवसेना की कार्यकारिणी बैठक में कई बड़े और अहम् फैसले लिए गए हैं।
गुवाहाटी में मौजूद एकनाथ गुट के कुल 16 बागी विधायकों को डिप्टी स्पीकर कार्यालय ने समन जारी कर दिया है. इस नोटिस में 27 जून यानी सोमवार की शाम 5:30 बजे तक जवाब मांगा गया है. इन विधायकों में एकनाथ का नाम भी शामिल है. जहां शिवसेना ने भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल न होने सभी को यह नोटिस जारी किया है. पार्टी व्हिप सुनील प्रभु ने सभी 16 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने का यह नोटिस जारी करते हुए उनसे 27 जून की शाम 5 बजे तक अनुपस्थित रहने पर लिखित जवाब मांगा है. नोटिस में लिखा है, ‘अगर विधायक जवाब नहीं देते हैं तो यह मान लिया जाएगा कि आपके पास कहने के लिए कुछ नहीं है।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें