मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में इस वक्त तूफान आया हुआ है। चुनाव आयोग द्वारा शिंदे गुट को शिवसेना की कमान देने के बाद उद्धव ठाकरे गुट भड़क गया है। आज ठाकरे परिवार के निवास स्थान ‘मातोश्री’ में उद्धव गुट के सांसदों और विधायकों की बैठक हुई। इस मीटिंग के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए […]
मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में इस वक्त तूफान आया हुआ है। चुनाव आयोग द्वारा शिंदे गुट को शिवसेना की कमान देने के बाद उद्धव ठाकरे गुट भड़क गया है। आज ठाकरे परिवार के निवास स्थान ‘मातोश्री’ में उद्धव गुट के सांसदों और विधायकों की बैठक हुई। इस मीटिंग के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी को लगता है कि उन्होंने शिवसेना को खत्म कर दिया है। लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं कि शिवसेना कभी भी खत्म नहीं होगी। मैं सरकार और उनके लोगों से कहता हूं कि अब जनता तय करेगी कि असली शिवसेना किसकी है।
मातोश्री के बाहर जुटे समर्थकों को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर चुनाव आयोग ने गुलामी की है, तो मैं यही कहना चाहूंगा कि उनको (शिंदे गुट) को चुनाव चिह्न और पार्टी का नाम चाहिए, लेकिन बालासाहेब ठाकरे का परिवार नहीं चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें महाराष्ट्र आने के लिए बालासाहेब ठाकरे का मुखौटा चाहिए। महाराष्ट्र की जनता को अच्छे से पता है कि असली कौन है और नकली कौन है?
उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं आह्वन करता हूं कि उन्होंने धनुष-बाण चुराया है, अगर वे मर्द हैं तो चुराए हुए धनुष-बाण से आ जाएं। हम मशाल से लड़ाई लड़ेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ये अपनी परीक्षा है, अब लड़ाई चालू हो चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह कल यानी रविवार को फेसबुक के जरिए लाइव करूंगा।
इस दौरान उद्धव ठाकरे ने अपने समर्थकों से कहा कि मैं तुम्हे कुछ नहीं दे सकता, क्योंकि मेरे हाथ अभी खाली हैं। उन्होंने कहा कि मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हमारे सब्र की परीक्षा मत लीजिए। इसके साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव की तैयारी करें। बता दें कि इससे पहले आदित्य ठाकरे ने कहा कि चोरों के झुंड को वैध बनाना, चोरी को वैध नहीं बनाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग देश में लोकतंत्र को खत्म करना चाहता है।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद