मुंबई/बेंगलुरु। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने ‘जय बजरंग बली’ नारे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि वह इस बात से हैरान है कि पीएम मोदी ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान धार्मिक नारे लगाए। चुनाव में ऐसे नारे लगाना ठीक नहीं है। पवार ने कहा कि जो भी चुनाव लड़ता है वो लोकतांत्रिक मूल्यों और धर्मनिरपेक्षता का प्रण लेता है। बता दें कि पीएम मोदी ने कर्नाटक चुनाव की अपनी हालिया रैलियों में जय बजरंग बली की जय बोलकर भाषण की शुरूआत की थी।
इससे पहले AIMIM अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच इस बात की प्रतिस्पर्धा चल रही है कि कौन सबसे बड़ा हिंदू है। यह कैसी धर्मनिरपेक्षता है? जहां प्रधानमंत्री खुद चुनावी रैलियों में जय बजरंग बली के नारे लगा रहे हैं।
बता दें कि, भगवान बजरंग बली को लेकर सारा विवाद कांग्रेस के घोषणा पत्र से शुरू हुआ था। कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक चुनाव के लिए जारी अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि अगर वो सत्ता में आती है तो बजरंग दल और पीएफआई जैसे संगठनों पर बैन लगा देगी। कांग्रेस के इस वादे पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने आपत्ति जताई है। बीजेपी नेता राज्य में जगह-जगह हनुमान चालीसा का पाठ कर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा समेत बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के सभी नेताओं ने कांग्रेस के इस वादे पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…