UP Election 2022 चुनावी घमासान के दौर में राजनैतिक पार्टियां जहां एक तरफ वादों की बौछार कर रही हैं वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक और चुनावी स्टंट खेलने वाले है। पीएम मोदी आज शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे जो साल 2024 तक बन कर तैयार होगा। याद रहे चांद दिन पहले काशी कॉरिडोर का भी पीएम मोदी ने उद्घाटन किया था।
असल में ये राज्य का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा और आज इसका शिलान्यास पीएम मोदी करेंगे. पीएम मोदी का राज्य की राज्यपाल और सीएम योगी आदित्यनाथ स्वागत करेंगे. वहीं आज होने वाले शिलान्यास में बीजेपी सरकार के ज्यादातर मंत्री मौजूद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे का काम वर्ष 2024 में पूरा हो जाएगा. मेरठ के गांव बिजौली से शुरू होकर प्रयागराज के जुड़ापुर दांदू गांव तक पहुंचने पर 12 जिलों की 30 तहसीलों का क्षेत्र इसमें शामिल होंगे. इस एक्सप्रेस वे की लागत 36,230 करोड़ रुपये होगी और ये पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत बनाया जाएगा. वहीं उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने जमीन का बैनामा कराने की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है.
बहरहाल मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद दूसरी बार शाहजहांपुर आ रहे हैं और वह वर्ष 2018में वह किसान कल्याण रैली को संबोधित करने आए थे. लेकिन इस बार वह अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए बड़ा तोहफा देने आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक उनका विमान दोपहर 12.10 बजे बरेली के त्रिशूल एयरबेस पहुंचेगा और वह वहां से हेलीकॉप्टर से जनसभा स्थल पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम मोदी बरेली से वायुसेना के हेलीकॉप्टर से दोपहर 12:50 बजे रोजा रेलवे ग्राउंड पहुंचेंगे और यहां पर एक घंटा 20 मिनट तक रहेंगे.
राज्य में चुनाव होने हैं और आज राज्य की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी रूहेलखंड में आज शिलान्यास और जनसभा के साथ ही चुनावी शंखनाद करेगी. विधानसभा चुनाव को देखते हुए इसे काफी अहम माना जा रहा है और पीएम मोदी आज एक बड़ी रैली कर इस पूरे क्षेत्र को साधने की कोशिश करेंगे. पिछले चुनावों में मंडल में बीजेपी ने 23 विधानसभा सीटें जीती थीं. जबकि शाहजहांपुर और बदायूं में एक-एक सीट एसपी को मिली थी.
नई दिल्ली: धन की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए बुधवार का दिन विशेष…
नई दिल्ली: राफेल नडाल ने टेनिस को कहा अलविदा. स्पेनिश टेनिस स्टार ने अपने करियर…
सुबह 9 बजे तक महाराष्ट्र में 6.61% मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 12.71% वोटिंग…
प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा बेहद खतरनाक हो गई है। इस बीच…
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा…
नई दिल्ली: सर्दी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, कहीं ठंड पड़ रही है, कहीं बारिश…