नई दिल्ली: Jersey Film Promotion शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मृणाल ठाकुर(Mrinal Thakur) अपनी आने वाली फिल्म जर्सी फिल्म की प्रमोशन(Jersey Film Promotion) के लिए सा रे गए मा पा रियलिटी शो में पहुंचे। जहाँ शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) एक कंटेस्टेंट का गाना सुनकर भावुक हो गए, और उस कंटेस्टेंट का ऑटोग्राफ लेने स्टेज पर गए।
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मृणाल ठाकुर(Mrinal Thakur) सिंगिंग रियलिटी शो(Singing Reality Show) में अपनी आने वाली फिल्म जर्सी के प्रमोशन(Jersey Film Promotion) के लिए गए। वहां उन्होंने बहुत मजे भी किए. सभी कंटेस्टेंट्स के गाने उन्हें काफी अच्छे लगे. लेकिन एक कंटेस्टेंट्स का गाना सुनकर। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) स्टेज पर ही भावुक हो गए।
दरअसल, सचिन का गाना सुनकर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) बेहद भावुक हो गए। सचिन को ‘इक कुड़ी’ की परफॉर्मेंस को सुनने के बाद, शाहिद(Shahid) ने उन्हें ऑटोग्राफ वाली शर्ट गिफ्ट के रूप में दी। बाद में, स्टेज पर जा के सचिन से हाथों पर ऑटोग्राफ लिए और कहा कि तुम अब स्टार हो। सिंगिंग रियलिटी शो(Singing Reality Show) में अपकमिंग एपिसोड में टॉप 12 कंटेस्टेंट्स एक दूसरे को टक्कर देते हुए नजर आएंगे।
शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर अन्य कंटेस्टेंट की परफॉरमेंस को भी देखकर बहुत खुश हुए। लाज ने ‘कबीर सिंह ‘(Kabir Singh) फिल्म का गाना ‘बेख़याली’ गाए। जिसके बाद शाहिद कपूर ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दी। उन्होंने (शाहिद) लाज के लिए कहा कि आप शानदार है। आपने बहुत अच्छा गाया।
आपकी परफॉरमेंस बहुत अच्छी है। इससे पहले मैंने किसी मंच पर इससे अच्छा परफॉरमेंस नहीं देखा। मैं(शाहिद कपूर) आपका परफॉरमेंस कभी नहीं भूलूंगा। तो वहीँ मृणाल(Mrinal) ने भी लाज की तारीफ़ में कहा कि मैं सच में चाहती हूं आप अपना पहला गाना बहुत जल्द लांच करें और उस गाने का मैं हिस्सा बनूं।
बांग्लादेश की नई सरकार अब भारत की जगह पाकिस्तान से करीबी बढ़ाना चाहती है। शेख…
आगरा के हाईवे पर एक ट्रक चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर…
Virat Kohli: विराट कोहली Champions Trophy 2025 में एक ऐतिहासिक कारनामा कर सकते हैं. वो…
आरिफ बिहार के राज्यपाल के तौर पर राजेंद्र अरलेकर की जगह लेंगे। मालूम हो कि…
क्रिसमस के जश्न के दौरान उपद्रवी तत्वों से निपटने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शपथ ग्रहण से पहले ही कनाडा, पनामा, ग्रीनलैंड व…