नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से बुलडोजर की धमक सुनाई देने वाली है. राजधानी के शाहीन बाग इलाके में अतिक्रमण हटाने के एमसीडी एक बार फिर से बुलडोजर कार्रवाई करने जा रही है. ताजा जानकारी के अनुसार एमसीडी दस्ता बुलडोजर लेकर शाहीन बाग पहुंच चुका है और कुछ ही देर में तोड़फोड़ का काम शुरू होगा।
बता दें कि बुलडोजर कार्रवाई से पहले SDMC सेंट्रल जोन स्थायी समिति के अध्यक्ष राजपाल सिंह ने दिल्ली पुलिस से कानूनी कार्रवाई के लिए सुरक्षा बलों की मांग की थी. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने अतिक्रमण हटाने के लिए शाहीन बाग में फोर्स तैनात कर दी है।
गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम का बुलडोजर राजधानी के कई इलाकों में चलने वाला है. सबसे पहले आज यानि 9 मई को शाहीन बाग के जी ब्लॉक से जसोला और फिर उसके बाद जसोला नाले से कालिंदी कुंज पार्क तक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलेगा. 10 मई को गुरुद्वारा रोड और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से बौद्ध धर्म मंदिर तक बुलडोजर चलेगा. इसके बाद 11 मई को लोधी कॉलोनी, मेहरचंद मार्केट और साईं मंदिर के आसपास एमसीडी का बुलडोजर चलेगा. 12 मई को ढिंसन मार्ग, इस्कॉन मंदिर मार्ग और उसके आसपास क्षेत्र में चलेगा और फिर 13 मई को खड्डा कॉलोनी में बुलडोजर अभियान चलेगा।
यह भी पढ़ें:
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 13 साल की…
गाबा टेस्ट के तीसरे दिन बारिश के कारण करीब आठ बार खेल रोका गया. बारिश…
नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के आसपास पेड़-पौधों का सही स्थान पर होना…
इंस्टाग्राम पर सिर्फ रील्स स्क्रॉल करने से समय जरूर बीतता है, लेकिन कमाई नहीं होती।…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बुर्का पहने कुछ मुस्लिम युवतियों को…
स्वस्थ रहना हर व्यक्ति की प्राथमिकता होनी चाहिए। आज के समय में तनाव, खराब जीवनशैली…