नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों को अब बाबा रामदेव का साथ मिल गया है. योग गुरु बाबा रामदेव ने बीजेपी सांसद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे नामचीन पहलवानों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि […]
नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों को अब बाबा रामदेव का साथ मिल गया है. योग गुरु बाबा रामदेव ने बीजेपी सांसद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे नामचीन पहलवानों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि बृजभूषण पर लगे आरोप बेहद गंभीर हैं और उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए. बता दें कि पहलवान 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.
बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे पहलवानों को कई राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का भी समर्थन मिला है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कई नेता पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंच चुके हैं. इसके साथ ही कई अन्य विपक्षी नेताओं ने पहलवानों की मांग को जायज बताते हुए उनके प्रदर्शन का समर्थन किया है.
गौरतलब है कि, जनवरी 2023 से ही पहलवानों और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बीच विवाद चल रहा है. पिछले महीने की 23 तारीख से पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं. उन्होंने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर एक नाबालिग समेत सात महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पहलवानों का कहना था कि उनके शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद दिल्ली पुलिस ने एफआईआर नहीं दर्ज की, इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत कई अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया. बीजेपी सांसद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पहलवान धारा 164 के तहत अपना बयान भी दर्ज करा चुकी हैं, वहीं इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस बृजभूषण से भी पूछताछ कर चुकी है. अब पहलवान बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.