Advertisement
  • होम
  • top news
  • सीमा को भेज दो नहीं तो होगा 26/11 जैसा हमला… मुंबई पुलिस को आया धमकी भरा कॉल

सीमा को भेज दो नहीं तो होगा 26/11 जैसा हमला… मुंबई पुलिस को आया धमकी भरा कॉल

मुंबई: पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आने वाली सीमा हैदर और सचिन की कहानी की चर्चा इस समय चारो ओर हो रही है. सीमा चार बच्चों की मां है जिसे फ़ोन पर पब्जी खेलते हुए सचिन से प्यार हो गया था. दोनों के बीच चार साल तक प्रेम प्रसंग चला जिसके बाद दोनों ने […]

Advertisement
  • July 13, 2023 7:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आने वाली सीमा हैदर और सचिन की कहानी की चर्चा इस समय चारो ओर हो रही है. सीमा चार बच्चों की मां है जिसे फ़ोन पर पब्जी खेलते हुए सचिन से प्यार हो गया था. दोनों के बीच चार साल तक प्रेम प्रसंग चला जिसके बाद दोनों ने मिलने का फैसला लिया. दोनों पहले नेपाल में मिले जहां दोनों ने शादी रचा ली. कुछ समय बाद सीमा अवैध रूप से अपने चार बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते भारत आ गई. अब सीमा ने उसे सरकार से भारत की नागरिकता देने की गुहार लगाई है.

पहले भी आ चुके हैं कई फोन

इस मामले में नया मोड़ आ गया है जहां मुंबई पुलिस को हाल ही में एक संदिग्ध फ़ोन आया है. इस फ़ोन कॉल को करने वाले ने उर्दू भाषा में भारत को धमकी दी है कि यदि सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान नहीं भेजा गया तो भारत 26/11 जैसे आतंकी हमले के लिए तैयार रहे. फ़ोन करने वाले ने ये भी कहा कि इसके पीछे उत्तर प्रदेश सरकार जवाबदार है. जानकारी के अनुसार ये फ़ोन मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में 12 जुलाई को आया था. अब इस मामले की जांच की जा रही है जहां मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच मिलकर फ़ोन कॉल की जांच में जुटे हैं. बता दें, इससे पहले भी मुंबई पुलिस को कई कॉल्स आ चुके हैं.

 

कौन है सीमा?

गौरतलब है कि सचिन और सीमा की मुलाकात पब्जी के जरिए हुई थी जिन्होंने प्यार प्रसंग के तीन साल बाद नेपाल में मुलाकात की. इसके बाद सचिन और सीमा ने नेपाल में शादी भी रचा ली. शादी करने के बाद सीमा हैदर ने अपने चारों बच्चों के साथ सचिन के घर पर नोएडा में रह रही है. सीमा के जासूस होने का भी शक जताया जा रहा है. दूसरी ओर सीमा की मांग है कि सरकार उसे भारतीय नागरिकता दे दे ताकि वह सचिन के साथ अपना बाकी का जीवन बिता सके. ,सीमा हैदर की शादी गुलाम हैदर के साथ साल 2014 में हुई थी जो फिलहाल दुबई में है. गुलाम और उसके परिवार ने सीमा पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Advertisement