Advertisement

Seema Haider Pregnancy: होली के बाद सचिन के बच्चे की मां बनेंगी सीमा? खुद दिए ये हिंट

नई दिल्ली: पाकिस्तान से प्यार के लिए बॉर्डर पार कर हिंदुस्तान आई सीमा हैदर एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल, सीमा हैदर ने इनखबर के साथ दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सीमा हैदर (Seema Haider Pregnancy) ने अपनी प्रेगनेंसी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. इनखबर के रिपोर्टर को सीमा ने जानकारी दी […]

Advertisement
Seema Haider Pregnancy: होली के बाद सचिन के बच्चे की मां बनेंगी सीमा? खुद दिए ये हिंट
  • January 1, 2024 5:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान से प्यार के लिए बॉर्डर पार कर हिंदुस्तान आई सीमा हैदर एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल, सीमा हैदर ने इनखबर के साथ दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सीमा हैदर (Seema Haider Pregnancy) ने अपनी प्रेगनेंसी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. इनखबर के रिपोर्टर को सीमा ने जानकारी दी कि वो 2024 में सचिन के बच्चे की मां बनने वाली हैं. सीमा के ससुर ने भी इस बात पर हामी भरी है. बता दें कि काफी समय से सीमा की प्रेगनेंसी को लेकर चर्चा थी, जिसे सीमा ने इनखबर को दिए इस इंटरव्यू में कंफर्म कर दिया.

2024 में सीमा बनेंगी मां

हमारे पत्रकार ने जब सीमा (Seema Haider on Pregnancy) ने सवाल किया कि क्या नया साल नई खुशियां लेकर आएगा, तो सीमा ने कहा कि हां, बिल्कुल लेकर आएगा. सीमा ने यह भी कहा कि 2024 में खुशियां आने के बाद वो सबको मिठाई खिलाएंगी. इस दौरान पाकिस्तान से आई सीमा ने कहा कि अच्छा रहेगा कि 2024 में सचिन के जन्मदिन के समय पर ही किसी और का भी जन्म हो जाए.

कब होगा बच्चे का जन्म?

हमारे पत्रकार ने सीमा हैदर से जब सवाल किया कि वो कब नई खुशी देने वाली हैं, तो सीमा ने कहा कि बहुत जल्द. सीमा ने बताया कि जल्द ही उनका बच्चा होने वाला है. इंखबर के पत्रकार ने फिर यह भी पूछा कि क्या होली के पहले वो मां बन जाएंगी, जिसपर सीमा ने कहा कि होली के पहले तो नहीं, पर बहुत जल्दी ही होगा. सीमा की इस बात पर सचिन के दादा ने भी हामी भरते हुए कहा कि उन्होंने सीमा के हाथों में एक लड़के का योग बनते देखा है. इससे तो यही लग रहा है कि सीमा जल्द ही एक लड़के को जन्म देने वाली हैं.

Also Read:

Advertisement