Advertisement

Seema Haider Interview: पाकिस्तान में गैरत के नाम पर महिलाओं के साथ होता है ये काम, सीमा हैदर ने इनखबर पर खोले राज

नई दिल्ली: प्यार के लिए सरहद पार कर पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल, सीमा हैदर की मां बनने की खबर इस वक्त पूरे देश में छाई हुई है. बता दें कि सीमा हैदर (Seema Haider Interview) इनखबर के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में अपनी प्रेगनेंसी को लेकर बड़ा […]

Advertisement
Seema Haider Interview: पाकिस्तान में गैरत के नाम पर महिलाओं के साथ होता है ये काम, सीमा हैदर ने इनखबर पर खोले राज
  • January 2, 2024 5:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: प्यार के लिए सरहद पार कर पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल, सीमा हैदर की मां बनने की खबर इस वक्त पूरे देश में छाई हुई है. बता दें कि सीमा हैदर (Seema Haider Interview) इनखबर के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में अपनी प्रेगनेंसी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. सीमा ने इनखबर के रिपोर्टर राघवेंद्र नाथ मिश्रा को इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो 2024 में सचिन के बच्चे की मां बनने वाली हैं. साथ ही सीमा ने इस दौरान कई और खुलासे भी किए. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में वो कैसे डर के माहौल में रहती थीं और अब भारत में आकर उन्हें आजादी की जिंदगी मिली है.


इनखबर पत्रकार: भारत आने के बाद से कितना बदलाव हुआ है आपके जीवन में? (Seema Haider Interview)

सीमा: मेरे जीवन में भारत आने के बाद बहुत बदलाव हुआ है. कभी सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करते हुए भी डर लगता था. इतना डर था कि मैंने पहली बार फेसबुक और पबजी की आईडी मारिया खान के नाम से नहीं बनाई थी, अपने नाम से नहीं बना सकती थी. डर लगता था कि किसी को पता न चले कि सीमा ने अपनी आईडी बनाई है. वही सीमा आज हर जगह दिखती है, तो अलग भी लगता है और खुशी भी होती है. मैं डांसर नहीं हूं, पर थोड़ा बहुत डांस करना मुझे आ जाता है. तो मैं वो सब यूट्यूब पर डालती रहती हूं और मेरी हर डांस की वीडियो बहुत वायरल होती है.

अच्छा लगता है मुझे ये आजादी देखकर. अपनी मर्जी से जीओ, खाओ, पीओ, घूमो, फिरो, ये चीज बहुत अच्छी लगती है. मुझे यकीन नहीं होता कि मैं वही सीमा हूं जो कभी अपने घर में बंद हुआ करती थी, और आज आजाद हूं. एक तरह से अभी भी घर में ही हूं, पर फिर भी आजाद हूं. अपने मन की मालिक हूं. यहां मैं कुछ भी पहन सकती हूं और कुछ भी कर सकती हूं.


इनखबर पत्रकार: पाकिस्तान में क्या महिलाओं को बहुत दबा कर रखा जाता है?

सीमा: पाकिस्तान में गैरत के नाम पर महिलाओं को दबाया जाता है, बुर्का पहनाया जाता है. औरत को कहा जाता है कि उसका काम है घर पर बैठना और बुर्का पहनना। पर औरत का भी तो दिल आदमी की ही तरह होता है. अगर आदमी घूम सकता है तो औरत क्यों नहीं घूम सकती। जहां मैं रहती थी, वहीं भी ऐसा ही माहोल है. सिंधी बलौच में ऐसा ही होता है. वहां औऱतों को दबा कर रखते हैं. उन्हें बाहर भी नहीं जाने देते।


इनखबर पत्रकार: सचिन के प्यार में कोई बदलाव आया है?

सीमा: सचिन का प्यार पहले से बढ़ गया है, कम नहीं हुआ है. मुझे सचिन बहुत प्यार करते हैं और मेरे लिए उन्होंने बहुत कुछ किया है. मुझे सचिन ने कभी ये महसूस नहीं कराया कि मैं चार बच्चों की मां हूं. भले ही लोग कमेंट करते हैं कि मैं सचिन की मां लगती हूं, पर मुझे मेरे पति ने कभी ये महसूस नहीं होने दिया कि मैं 4 बच्चों की मां हूं. हमारा प्यार अमर है. शायद इसीलिए ये सब हुआ और दुनिया में बातें चल गईं. अभी कोई ऐसा नहीं होगा, जो मेरे और सचिन के बारे में नहीं जानता होगा. मेरा प्यार सच्चा है, इसलिए मैंने पा लिया. भगवान से बस यही प्रार्थना है कि हम ऐसे ही हमेशा साथ रहें. मैं मरूं तो अपने पति की बाहों में मरूं.

इसके बाद सीमा और सचिन, दोनों ने एक साथ बॉलीवुड का एक प्यार भरा गाना गाया, जिसके बोल थे- तेरे सीने में मेरा दिल धड़के…


Also Read:

Advertisement