Advertisement

Wrestlers Protest : कुश्ती संघ ने बुलाई आपात बैठक, इस्तीफ़ा दे सकते हैं बृजभूषण

नई दिल्ली : दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ देश के कई नामचीन पहलवान धरने पर बैठे हैं. आज उनके इस धरने का दूसरा दिन है. जहां प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कुछ कोच पर महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप […]

Advertisement
Wrestlers Protest : कुश्ती संघ ने बुलाई आपात बैठक, इस्तीफ़ा दे सकते हैं बृजभूषण
  • January 19, 2023 3:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ देश के कई नामचीन पहलवान धरने पर बैठे हैं. आज उनके इस धरने का दूसरा दिन है. जहां प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कुछ कोच पर महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

इस्तीफ़ा देंगे बृजभूषण?

इसी कड़ी में उनकी मांग है कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह अपने पद से इस्तीफ़ा दें. पहलवानों का कहना है कि जब तक सभी दोषियों को सजा नहीं दी जाती है तब तक वह धरने से नहीं हटेंगे. खेल मंत्रालय भी इस मामले को लेकर सक्रिय दिखाई दे रहा है. इसी कड़ी में कुश्ती संघ ने 22 जनवरी को आपात बैठक बुलाई गई है. जहाँ कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह अपना इस्तीफ़ा दे सकते हैं.

विपक्ष ने घेरा

दूसरी ओर धरने पर बैठे पहलवानों को दंगल गर्ल और बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने भी समर्थन दिया है. इसके अलावा विपक्षी दाल भी इस मामले को लेकर सक्रिय हो गया है. गुरुवार को विपक्षी दलों ने भी इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा है. बता दें, बृजभूषण सिंह के इस्तीफे की खबर पर धरने पर बैठे महावीर फोगट का कहना है कि यदि वह अपने पद से इस्तीफ़ा देते हैं तो हम उनके इस्तीफे का स्वागत करेंगे.

 

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से की बात

प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला रेसलर्स का यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने महासंघ के कामकाज पर भी सवाल उठाए हैं। धरने पर बैठे पहलवानों का कहना है कि जब उन्हें न्याय नहीं मिलता वो धरने पर बैठे रहेंगे। कोई एथलीट किसी भी इवेंट में हिस्सा नहीं लेगा। उधर, विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार घेरना शुरू कर दिया है।

इस बीच खबर सामने आ रही है कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से फोन पर बात की है। जानकारी के मुताबिक खेल मंत्रालय कुश्ती महासंघ से काफी नाराज और वो कार्रवाई पर विचार कर रहा है। मंत्रालय इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी भी बना सकता है।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त

Advertisement