नई दिल्ली. समरकंद में SCO सम्मेलन अब समाप्त हो चुका है. इस सम्मेलन में जब पाकिस्तानी पीएम से आतंकवाद पर सवाल पूछे गए तो उनकी सिट्टी-पिट्टी ग़ुम हो गई. भारतीय पत्रकारों ने जब आतंकी मसूद अजहर को लेकर सवाल खड़े किए तो पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की बोलती बंद हो गई और उन्होंने चुप्पी साध ली. इससे पहले उन्होंने एससीओ की बैठक में आतंकवाद का मुद्दा उठाया था, उन्होंने कहा था कि उनका देश खुद आतंकावाद का शिकार है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने एससीओ सम्मलेन को लेकर कहा कि, एससीओ की अध्यक्षता अब भारत जा चुकी है, ऐसे में अगले एससीओ शिखर सम्मेलन में पाकिस्तान की भागीदारी पर अब तक नहीं हुआ है. साथ ही जरदारी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान एफएटीएफ (FATF) की सूची से बहुत जल्द बाहर हो जाएगा, हम भी आतंकवाद से निपटना चाहते हैं, यह हमारी प्राथमिकता एफएटीएफ के कारण नहीं बल्कि पाकिस्तान के लोगों के लिए और आतंकवाद के खिलाफ हमारे अपने संकल्प के लिए भी है.
देश में बाढ़ की स्थिति पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि हमने इस संबंध में भारत से मदद नहीं मांगी है. हम अपने लोगों की मदद कर रहे हैं और कई लोग पाकिस्तान की मदद के लिए आगे आए हैं, फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है.
समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन की द्विपक्षीय बैठक हुई, इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई. पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में रूस के राष्ट्रपति को युद्ध को लेकर एक सुझाव भी दिया, उन्होंने स्पष्ट कह दिया कि ये युग युद्ध का नहीं बल्कि शांति का है. पीएम मोदी ने पुतिन से कहा कि डेमोक्रेसी, डिप्लोमेसी और डायलॉग से ही दुनिया को सही संदेश मिलेगा, वहीं ऊर्जा-सुरक्षा पर भी दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच चर्चा हुई. पहले यह मीटिंग आधे घंटे के लिए होनी थी, लेकिन दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत चली.
SCO समिट में जिनपिंग और शरीफ के सामने क्या बोले PM मोदी? जानें संबोधन की बड़ी बातें
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…