नई दिल्ली: प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में दोषी माफिया अतीक अहमद की सुरक्षा मामले में सुनवाई को एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है. एक हफ्ते बाद सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर सुनवाई करेगा. बता दें, 24 फरवरी को प्रयागराज में हुए हत्याकांड में कुछ बदमाशों ने राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. राजूपाल हत्यकांड के मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद और उनके परिवार पर इस पूरे शूटआउट को अंजाम देने का आरोप है.
इस हत्याकांड को लेकर यूपी सरकार से STF की टीम तक काफी सक्रिय है. इसी कड़ी में गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद ने अपनी सुरक्षा को लेकर आशंका जताते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. इस याचिका में उसने लिखा था कि यूपी ले जाते समय उसकी गाड़ी पलट सकती है या उसका एनकाउंटर किया जा सकता है. साथ ही अतीक ने कोर्ट से मांग की थी कि उसपर दर्ज़ मामलों की सुनवाई के लिए गुजरात से बाहर ना भेजा जाए. इससे उसकी सुरक्षा और जान को ख़तरा होगा.
वकील हनीफ खान ने अतीक अहमद की ओर से शीर्ष अदालत में याचिका दायर की है. याचिका में अहमदाबाद जेल से यूपी की जेल में प्रस्तावित ट्रांसफर को लेकर विरोध जताया गया है. अतीक की याचिका में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश की सरकार के कुछ मंत्रियों के बयान को देखते हुए लग रहा है कि उनका फर्जी एनकाउंटर करवाया जा सकता है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने भी माफिया और आरोपियों को मिट्टी में मिला देने की बात की थी इसके बाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भी कहा था कि कभी भी गाड़ी पलट सकती है.
24 फरवरी को प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्यकांड को लेकर अब नई सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसमें राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या का खौफनाक नज़ारा साफ़-साफ़ दिखाई दे रहा है. 24 फरवरी और समय- दोपहर के 4 बजकर 55 मिनट पर ये पूरी वारदात हुई थी जिसमें उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात दो सरकारी गनर भी मारे गए थे. 50 सेकंड में अंधाधुंध फायरिंग के साथ बदमाशों ने बमबाजी को भी अंजाम दिया. वीडियो में अब हर एंगल से यह पूरी वारदात नज़र आ रही है.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…