नई दिल्ली: सतीश कौशिक मामले में अब अभिनेता की पत्नी शशि कौशिक का बयान भी सामने आ गया है. उन्होंने इस पूरे मामले में हत्या की बात होने से इनकार किया है. उनके अनुसार सतीश कौशिक दिल्ली में होली के एक पार्टी में शामिल होने आए थे. इस दौरान पैसों के लेन-देन को लेकर जो […]
नई दिल्ली: सतीश कौशिक मामले में अब अभिनेता की पत्नी शशि कौशिक का बयान भी सामने आ गया है. उन्होंने इस पूरे मामले में हत्या की बात होने से इनकार किया है. उनके अनुसार सतीश कौशिक दिल्ली में होली के एक पार्टी में शामिल होने आए थे. इस दौरान पैसों के लेन-देन को लेकर जो आरोप लग रहे हैं वह बिल्कुल आधारहीन हैं. दिवंगत अभिनेता की पत्नी ने आरोपी कारोबारी का बचाव किया है. उन्होंने सतीश कौशिक और विकास मालू को अच्छा दोस्त बताया है.
Satish Kaushik's wife dismisses Rs 15 cr angle in actor's death, urges farmhouse owner's wife to drop case
Read @ANI Story | https://t.co/PGPUs5xL3v#SatishKaushikDeath #SatishKaushik #VikasMalu pic.twitter.com/F62nbVzw9z
— ANI Digital (@ani_digital) March 12, 2023
सतीश कौशिक की पत्नी के अनुसार दोनों के बीच कभी भी कोई लड़ाई नहीं हुई थी. उन्होंने आगे पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि रिपोर्ट्स में सामने आया है कि अभिनेता को 98 फीसद ब्लॉकेज था. इतना ही नहीं उनके सैंपल्स में ड्रैग नहीं पाया गया है. आगे उन्होंने फार्महाउस के हालांकि की दूसरी पत्नी की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस ने जांच-पड़ताल की है. मुझे ये बात समझ नहीं आ रही है कि कैसे वह महिला दावा कर रही है कि उन्हें(सतीश कौशिक को) दवाइयां दी गईं.
आगे अभिनेता की पत्नी शशि कौशिक ने आगे कहा कि ‘उसका (विकास मालू की पत्नी) अपना एजेंडा है. हो सकता है वह अपने पति से पैसे लेना चाहती हो और वह अब इसमें सतीश कौशिक को शामिल कर रही हो. मैं उससे आग्रह करती हूं कि कृप्या कर वह इस तरह का गेम ना खेले. मुझे इस मामले में कोई भी संदेह नहीं है इसलिए मैं इस मामले में आगे की जांच नहीं करवाना चाहती हूं. अगर मेरे पति ने कोई रकम दी होती तो वह मुझे जरूर बताते।’ आगे अभिनेता की पत्नी कहती हैं, ‘मुझे लग रहा है कि मेरे पति के गुजर जाने के बाद सभी चीज़ें गलत हो रही हैं.’
बता दें, कुबेर गुटखा कंपनी के मालिक उद्योगपति विकास मालू पर पुलिस की शक की सुईं तब घूमी जब विकास की दूसरी पत्नी सान्वी ने दिल्ली पुलिस को एक चिट्ठी लिखी. इस चिट्ठी में सतीश कौशिक की मौत के लिए विकास मालू पर शक किया गया था. उनकी पत्नी ने आशंका जताई थी कि विकास मालू ने ही सतीश कौशिक को 15 करोड़ की उधारी ना देने के लिए गलत दवाई देकर मौत के घाट उतारा है. इसी कड़ी में अब दिल्ली पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. जहां सतीश कौशिक की मौत को लेकर कई और खुलासे इस चिट्ठी में किए गए हैं. अब दिल्ली पुलिस विकास मालू के फार्महाउस पहुँच गई है.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद