पटना: रामनवमी के दौरान बिहार में भड़की हिंसा की आग अब तक दहक रहा है. इस हिंसा ने अभी भी सियासी घमासान मचाया हुआ है. पुलिस-प्रशासन और सरकार पर विपक्ष जमकर हमलावर है. इस बीच रोहतास और नालंदा जिले में भी हिंसा को लेकर नीतिश कुमार ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई. इस मीटिंग के बाद राज्य के DGP ने प्रेस वार्ता की. डीजीपी आर. एस. भट्टी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य के हालात के बारे में मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में कानून व्यवस्था नियंत्रण में है जहां हिंसा में लिप्त 109 लोगों का नाम सामने आया है जिन्हें गिरफ्तार करा लिया गया है.
डीजीपी आर. एस. भट्टी ने प्रेस वार्ता में कहा कि पूरी ताकत के साथ उपद्रवियों से निपटा जा रहा है. उन्होंने आगे बताया कि कानून व्यवस्था खराब करने के लिए साजिश रची गई थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीजीपी ने ये भी बताया कि हिंसा में एक व्यक्ति की मौत भी हुई है. इस बीच नई बात ये सामने आई है कि सासाराम में हुए ब्लास्ट में जख्मी होने वाला ही बम बना रहा था. पुलिस का कहना है कि फॉरेंसिक टीम ने इस संबंध में साक्ष्य भी जुटाए हैं. जिन अपराधियों ने इस पूरे ब्लास्ट की साजिश रची थी वह खुद इसकी चपेट में आ गए हैं. फिलहाल उनके ठीक होने का इंतज़ार किया जा रहा है. फिलहाल डीजीपी का कहना है कि वर्तमान में पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था नियंत्रित है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सासाराम और बिहारशरीफ में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा को लेकर हाईलेवल मीटिंग की है. मीटिंग के दौरान पुलिस को अलर्ट रहने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही मीटिंग में सीएम नीतीश कुमार ने हिंसा में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पांच लाख की अनुग्रह राशि का ऐलान किया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में शुक्रवार को जुलूस के दौरान रोड़ेबाजी- फायरिंग के अलावा आगजनी हुई थी। इस दौरान दर्जनों लोग घायल हुए थे। यहां शुक्रवार से शनिवार दोपहर तक शांति थी, लेकिन फिर शनिवार शाम को जिला मुख्यालय बिहारशरीफ हिंसा प्रभावित क्षेत्र से एक किलोमीटर दूर हिंसा भड़क उठी। इसके साथ ही कुछ असामाजिक तत्वों ने एक धर्मस्थल को आग लगा दी। फिलहाल देर रात हुई हिंसा के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है। जिससे इलाके में शांति बनी हुई है।
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…
यूपी के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 4…