मुंबई। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के 2000 रुपए के नोट को बंद करने के फैसले पर उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत भड़के हुए हैं. रविवार को मुंबई में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राउत ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जब पहली बार नोट बंद करने का फैसला लिया था तब उन्होंने कहा था कि इससे भ्रष्टाचार, आतंकवाद, कालाधन और महंगाई कम होगी. लेकिन इनमें से कुछ भी नहीं हुआ. इसके उलट लोगों की नौकरी चली गई. भ्रष्टाचार, कालाधन और आतंकवाद बढ़ गया.
संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2016 में नोटबंदी करते हुए ये भी कहा था कि अगर मेरा फैसला गलत साबित हुआ तो आप मुझे फांसी पर लटका देना. अब वे दूसरी बार नोटबंदी कर रहे हैं. देश की अर्थव्यवस्था के साथ इतना घिनौना खिलवाड़ देश के इतिहास में कभी नहीं हुआ होगा. राउत ने सख्त लहजे में आगे कहा कि देश में काला पैसा बढ़ गया है, इसके चलते कई हिस्सों में हालात बिगड़ रहे हैं. श्रीनगर और मणिपुर के ताजा हालात आज सबके सामने हैं.
राज्यसभा सांसद संजय राउत ने केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें क्या लगता है? वे देश चला रहे हैं या फिर अहमदाबाद की दुकान चला रहे हैं? राउत ने कहा कि क्या वे सूरत की दुकान चल रहे हैं. इसके साथ ही संजय राउत ने अपनी बात में नोटबंदी पर प्रधानमंत्री मोदी की ओर से किए गए वादे का भी जिक्र किया.
Demonitisation 2.0: तो क्या बैन हो गए 2000 के सभी नोट? घबराने से पहले जान लें सच्चाई
अगर पूजा या व्रत से पहले कोई संकल्प नहीं लिया जाए तो वह अधूरा होता…
डरबन के मैदान पर साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच…
ZEE5 पर बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज भी देखी जा सकती हैं. ZEE5 पर आज…
फिटनेस एक्सपर्ट्स के मुताबिक रोजाना दिन में केवल दो बार सीढ़ियां चढ़कर आप दिल की…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर चल रहे विवाद ख़तम होने का नाम नहीं ले रहा है,…
फिटनेस एक्सपर्ट्स के मुताबिक रोजाना दिन में केवल दो बार सीढ़ियां चढ़कर आप दिल की…