नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन में दिए बयानों को लेकर भारत में सियासी बवाल जारी है। भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी पर भारत और भारत के लोकतंत्र का अपमान करने का आरोप लगा रही है और माफी की मांग कर रही है। इस बीच बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर […]
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन में दिए बयानों को लेकर भारत में सियासी बवाल जारी है। भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी पर भारत और भारत के लोकतंत्र का अपमान करने का आरोप लगा रही है और माफी की मांग कर रही है। इस बीच बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को माफी मांगनी ही पड़ेगी, हम उनसे माफी मंगवा कर ही रहेंगे।
भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि भाजपा हर दिन राहुल गांधी से माफी मांगने को क्यों कह रही है, वो बाहर जाकर ब्रिटेन और अमेरिका से इस भारत के लोकतंत्र में हस्तक्षेप की मांग करेंगे तो वो ठीक नहीं है। पात्रा ने कहा कि हमारा मानना है कि यह एक साजिश है। राहुल गांधी को अपने बयानों के लिए माफी मांगनी ही होगी।
बता दें कि, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व कांग्रेस राहुल गांधी की तुलना मीर जाफर से की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आज की राजनीति के मीर जाफर हैं। मीर जाफर को माफी मांगनी ही पड़ेगी। विदेशी ताकतों की मदद से शहजादा नवाब बनना चाहता है।
इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा था कि राहुल गांधी की ओर से ब्रिटेन में दिए गए बयानों को मुद्दा बनाकर बीजेपी संसद की कार्यवाही को बाधित कर रही है और राहुल गांधी को हीरो बनाने की कोशिश कर रही है, इससे ज्वलंत मुद्दों से जनता का ध्यान हटा रहेगा।
टीएमसी प्रमुख ने आगे कहा कि जब तक राहुल गांधी विपक्ष के लीडर बने रहे तब तक नरेंद्र मोदी को कोई टारगेट नहीं कर सकता। इसके साथ ही टीएमसी प्रमुख ने कांग्रेस पार्टी पर बीजेपी के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी से लड़ने में नाकाम रही है, पश्चिम बंगाल में उनकी कांग्रेस के साथ मौन सहमति है।
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’