रूस-यूक्रेन युद्ध: नई दिल्ली। पिछले दो महीनें से अधिक वक्त से चल रहे रूस और यूक्रेन के बीच नाटो प्रमुख जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने बड़ा दावा किया है. रविवार को बर्लिन में आयोजित एक बैठक में नाटो प्रमुख ने कहा कि यूक्रेनी सेना युद्ध में रूस को हरा सकती है। मातृभूमि की रक्षा कर रहे यूक्रेनी […]
नई दिल्ली। पिछले दो महीनें से अधिक वक्त से चल रहे रूस और यूक्रेन के बीच नाटो प्रमुख जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने बड़ा दावा किया है. रविवार को बर्लिन में आयोजित एक बैठक में नाटो प्रमुख ने कहा कि यूक्रेनी सेना युद्ध में रूस को हरा सकती है।
जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा कि यूक्रेनी सेना अपनी मातृभूमि की रक्षा कर रही है. उन्होंने कहा कि जिस साहस और बहादुरी के साथ यूक्रेनी सेना युद्ध लड़ रही है. उससे लगता है कि आने वाले दिनों में वो अपने से कहीं ज्यादा शक्तिशाली रूस की सेना को युद्ध में हरा देगी।
नाटो प्रमुख ने नॉर्थ एटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाइज़ेशन में शामिल सभी सदस्यों से यूक्रेन को मदद जारी रखने की अपील की. जेन्स ने कहा कि गठबंधन को कीव को और सैन्य सहायता भेजना चाहिए. यूक्रेन इस युद्ध में विजय हासिल कर सकता है. बस नाटो को अपना समर्थन यूक्रेन को देना जारी रखना होगा।
स्टोलटेनबर्ग ने आगे कहा कि यूक्रेन पर हमला करने से पहले रूस ने जो योजना बनाई थी. युद्ध वैसा बिल्कुल नहीं चल रहा है. नाटो प्रमुख ने कहा कि रूस कीव को हासिल में बुरी तरह विफल रहा. वो अब खारकीव से पीछे हट रहा है और उसने डोनबास में हमला बंद कर दिया है।
बता दें कि नाटो प्रमुख द्वारा यूक्रेन को सैन्य मदद देने की अपील के बाद जर्मनी के विदेश मंत्री एनालेना बेरबॉक ने कहा कि नाटो देश यूक्रेन को सैन्य मदद देने के लिए तैयार है.विदेश मंत्री ने कहा कि हम सभी गठबंधन सदस्य सहमत है कि जब तक यूक्रेन को अपनी आत्मरक्षा के लिए मदद की जरूरत होगी, तब तक हम (नाटो) अपना समर्थन जारी रखेंगे।