Ukraine Invasion: रूसी हमले से जपोरिजिया न्यूक्लियर पावर प्लांट में लगी आग, संकट में जीवन

Ukraine Invasion: नई दिल्ली, रूस का यूक्रेन पर लगातार 9वां दिन हमला जारी है. इसी बीच शुक्रवार सुबह यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर पावर प्लांट जपोरिजिया पर रूसी हमले (Ukraine Invasion) के कारण आग लग गई. हमले के बाद से ही न्यूक्लियर प्लांट धू-धू कर जल रहा है. पिछले नौ दिनों से रूसी सेना वहां […]

Advertisement
Ukraine Invasion: रूसी हमले से जपोरिजिया न्यूक्लियर पावर प्लांट में लगी आग, संकट में जीवन

Vaibhav Mishra

  • March 4, 2022 8:58 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Ukraine Invasion:

नई दिल्ली, रूस का यूक्रेन पर लगातार 9वां दिन हमला जारी है. इसी बीच शुक्रवार सुबह यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर पावर प्लांट जपोरिजिया पर रूसी हमले (Ukraine Invasion) के कारण आग लग गई. हमले के बाद से ही न्यूक्लियर प्लांट धू-धू कर जल रहा है. पिछले नौ दिनों से रूसी सेना वहां पर हमला कर रही थी. इन हमलों की वजह से वहां पर रहने वाले लोगों की जिंदगी पर संकट आ गया है।

न्यूक्लियर पावर प्लांट के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आग पर अगर जल्द कंट्रोल नहीं किया गया तो यह खतरनाक हो सकती है. बता दे कि जपोरिजिया शहर नीपर नदी पर बसा है और वो यूक्रेन का एक चौथाई बिजली की जरूरतों को पूरा करता है. रूसी सेना इस शहर को अपने नियंत्रण में लेने के लिए पूरी कोशिश कर रही है।

चेर्निहीव में अब तक 30 लोगों की मौत

दक्षिण यूक्रेन में मौजूद शहर चेर्निहव में गुरूवार को रूसी मिसाइलों ने तेल डिपो को निशाना बनाया था. इस रुसी हमले (Ukraine Invasion) में अब तक 30 से अधिक लोगों की मौत दर्ज की गई है. रूसी सेनाएं लगातार यूक्रेन के सभी बड़े शहरों को निशाना बना रही है। रूसी हमले की वजह से यूक्रेन के लोग लगातार देश छोड़कर जा रहे है. एक अनुमान के मुताबिक अब तक 10 लाख लोगों ने यूक्रेन छोड़ दिया है।

अब तक यूक्रेन के 10 से ज्यादा शहर तबाह

रूस सेनाओं ने यूक्रेन पर 24 फरवरी को हमला किया था. तब से लेकर अब तक रूस के सेनाएं यूक्रेन के दस से ज्यादा शहरों में तबाही मचा चुकी है. हमले और युद्ध की आग अब राजधानी कीव तक भी पहुंच चुकी है. रूसी सेनाएं कीव पर पिछले तीन दिनों से मिसाइलें बरसा रही है।

 

यह भी पढ़ें:

Russia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान, ‘तीसरा विश्व युद्ध’ ही विकल्प..

Advertisement