Russia Ukraine War: राजधानी कीव पहुंची रूसी सेना, पुतिन से बातचीत को राजी हुए जेलेंस्की

Russia Ukraine War: नई दिल्ली, रूसी सेना का यूक्रेन पर हमले (Russia Ukraine War) का आज 18वां दिन है. रूसी सैनिक लगातार यूक्रेन के शहरों को निशाना बना रहे है. इसी बीच रूस सेना यूक्रेन की राजधानी कीव तक पहुंच गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को रूसी सैनिकों ने राजधानी में बच्चों और […]

Advertisement
Russia Ukraine War: राजधानी कीव पहुंची रूसी सेना, पुतिन से बातचीत को राजी हुए जेलेंस्की

Vaibhav Mishra

  • March 13, 2022 8:54 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Russia Ukraine War:

नई दिल्ली, रूसी सेना का यूक्रेन पर हमले (Russia Ukraine War) का आज 18वां दिन है. रूसी सैनिक लगातार यूक्रेन के शहरों को निशाना बना रहे है. इसी बीच रूस सेना यूक्रेन की राजधानी कीव तक पहुंच गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को रूसी सैनिकों ने राजधानी में बच्चों और महिलाओं पर गोली चलाई. इस गोलीबारी में 1 बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई.

मस्जिद को बनाया निशाना

यूक्रेन की सरकार के अनुसार रूसी सेना ने शनिवार को मारियूपोल नामक शहर में एक मस्जिद को निशाना बनाते हुए हमला (Russia Ukraine War)  किया. हमले के वक्त मस्जिद में 80 से ज्यादा लोग मौजूद थे. तुर्की में स्थित यूक्रेन के दूतावास ने जानकारी देते हुए बताया कि रूसी सेना के घेरे में मौजूद मस्जिद में 86 लोगों का तुर्की नागरिकों का एक समूह शरण लिए हुए है. इनमें 34 बच्चे भी शामिल है।

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर होगा खतरा

रूस के खिलाफ बढ़ते पश्चिमी देशों के प्रतिबंध के बीच रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस के चीफ दिमित्री रोगोजिन ने चेतावानी दी है कि प्रतिबंधो की वजह से रूसी स्पेस क्राफ्ट के संचालन में समस्या आ सकती है. जिससे स्पेस स्टेशन में रूसी हिस्सो का काम प्रभावित हो सकता है।

पुतिन के सामने जेलेंस्की ने रखा बातचीत का प्रस्ताव

रूसी मीडिया के दावे के अनुसार युद्धग्रस्त यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के सामने बातचीत का प्रस्ताव रखा है. यूक्रेन का राष्ट्रपति ने इजराएल के प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट से मध्यस्थता कराने की अपील भी की है। रूसी मीडिया के दावे में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि अभी यूक्रेन के द्वारा नहीं की गई है।

 

https://youtu.be/D9-ZoLuFNlA

यह भी पढ़ें:

Election 2022: तीन राज्यों में बीजेपी के सीएम लगभग तय, उत्तराखंड को लेकर संशय बरकरार

Advertisement