Russia Ukraine War:

नई दिल्ली, यूक्रेन पर रूसी सेना का हमला (Russia Ukraine War) पिछले 28 दिन से लगातार जारी है. इसी बीच क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर रूस के अस्तित्व के ऊपर किसी प्रकार का खतरा होगा तो वो परमाणु बम का इस्तेमाल कर सकता है. हालांकि दिमित्री ने ये स्वीकार किया है कि रूस यूक्रेन में सैन्य लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया है. एक अमेरिकी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में रूसी प्रवक्ता ने कहा की रूस यूक्रेन के ऊपर परमाणु बम का इस्तेमाल नहीं करेगा, सिर्फ बड़ा खतरा पैदा होने के बाद ही परमाणु हमले का विचार किया जाएगा.

गौरतलब है कि अमेरिकी रक्षा विशेषज्ञों भी कई बार आशंका जाहिर कर चुके है कि रूस यूक्रेन पर परमाणु हमला करने का विचार कर सकता है. जिससे विश्व युद्ध का खतरा बढ़ जाएगा.

पुतिन ने भी दिया था परमाणु हमले संकेत

बता दे कि इससे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चेतावनी देते हुए कहा था कि रूस उन देशों के खिलाफ परमाणु हमला कर सकता है जिससे से खतरा होगा. पुतिन ने कहा था कि रूस के लिए खतरा उत्पन्न करने वालों को रूस ऐसा जवाब देगा जो इतिहास में कभी भी देखने को नहीं मिला होगा.

भीषण युद्ध जारी है

रूस और यूक्रेन की सेना के बीच पिछले कई हफ्तों से भीषण युद्ध जारी है. रूस की सेना लगातार यूक्रेन के बड़े शहरों और महत्वपूर्ण स्थानों को निशाना बना रही है. यूक्रेन के कई प्रसिद्ध शहर मलबे में तब्दील हो चुके है. यूक्रेन के लाखों नागरिक देश छोड़कर जाकर चुके है और राजधानी कीव तक रूसी सेना की बमबारी पहुंच गई है. संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुमान के मुताबिक युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक लगभग 1 करोड़ लोग अपने घरों से विस्थापित हुए है और हजार से अधिक नागरिकों ने अपनी जान गवाई है. वहीं अमेरिका के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने दावा किया है कि रूसी सेना यूक्रेन के ऊपर हर दिन 300 से ज्यादा हवाई हमले कर रही है।

 

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया