नई दिल्ली, यूक्रेन पर रूस के हमले (Russia-Ukraine War) का आज 19वां दिन है. रूसी सेना यूक्रेन को झुकाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है लेकिन यूक्रेन झुकने को तैयार नहीं है. इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नाटो यूक्रेन का एयरस्पेस नहीं बंद करता है तो रूसी मिसाइलें कुछ ही दिनों में नाटो देशों के ऊपर मिसाइलें गिराएंगी।
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूसी हमले के बारे में बात करते हुए कहा कि व्लादिमीर पुतिन चाहे जितनी ताकत लगा ले और सेना भेज दे लेकिन वो कभी भी यूक्रेन को जीत नहीं सकते है, युद्ध के आखिर में जीत यूक्रेन की ही होगी. जेलेंस्की ने आगे नाटो सदस्य देशों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसने रूस पर कोई सख्त कार्यवाही नहीं की तो रूस नाटो देशों को भी नहीं छोड़ेगा।
रूसी न्यूज एजेंसी स्पुतनिक के अनुसार आज यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधि वीडियो लिंक के जरिए वार्ता करेंगे. इस वार्ता में दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारियों के शामिल होने की संभावना है. बता दे कि इससे पहले भी दोनो देशों के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन उसका ठोस नतीजा नहीं निकल सका है.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने फोन पर बात की है. व्हाइट हाउस ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों देशों के राष्ट्रपतियों के बीच यूक्रेन पर रूसी हमले और हाल ही में हुई राजनयिक गतिविधियों की समीक्षा पर बात हुई. बातचीत में दोनो राष्ट्रपतियों ने यूक्रेन की सरकार और लोगों के प्रति अपने समर्थन की एक बार फिर से प्रतिबद्धता जताई।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…