नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 50 दिन से जंग जारी है. दोनों देशों के बीच कई दौर की शांति वार्ता होने के बाद भी आज युद्धस्थल पर रूस और यूक्रेन की सेनाएं आमने-सामने है. इसी बीच अमेरिका ने यूक्रेन को युद्ध में मदद देने के लिए 800 मिलियन डॉलर की नई सैन्य मदद देने का ऐलान कर दिया है।
रूसी हमले से रक्षा के लिए यूक्रेन को मिलने वाली इस नई सैन्य मदद की की मंजूरी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को दी. इस सैन्य सहायता में यूक्रेन को हेलीकॉप्टर, सैन्य साजो-सामान के साथ 800 मिलियन डॉलर के अत्याधुनिक हथियार प्रणाली मिलेंगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस सैन्य सहायता की घोषणा यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से फोन पर बात करने के बाद की. बता दे कि 24 फरवरी को रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद से ही अमेरिका लगातार यूक्रेन को आर्थिक और सैन्य मदद दे रहा है।
राष्ट्रपति बाइडेन ने यूक्रेन को सैन्य मदद देने का ऐलान करते हुए कहा कि इस नए सैन्य सहायता पैकेज में कई अत्याधुनिक प्रभावी हथियार प्रणाली शामिल है. जिसमें पूर्वी यूक्रेन के कुछ हिस्सों में रूसी सेना के बड़े हमले की आशंका के देखते हुए नया सैन्य साजो-सामन भी शामिल है. राष्ट्रपति बाइडेन ने इस दौरान कहा कि जब तक रूस का यूक्रेन पर हमला जारी रहेगा, अमेरिका यूक्रेन को अतिरिक्त हथियार और संसाधन का सहयोग देना जारी रखेगा।
गौरतलब है कि यूक्रेन पर रूस ने 24 फरवरी को हमला किया था. हमले के बाद से अब तक सुपर पॉवर अमेरिका यूक्रेन को 1.7 अरब डॉलर की मदद दे चुका है. इसमें आर्थिक और सुरक्षा सहायता शामिल है. बता दे कि इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की कई बार अमेरिका से हथियारों की गुहार लगा चुके है।
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…