Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन पर रूसी बमबारी के बीच अमेरिका ने परमाणु बलों को किया अलर्ट, रूस यूक्रेन को परमाणु बम से डरा रहा है

Russia Ukraine War नई दिल्ली : रूस ने अपने परमाणु बलों (Nuclear Forces) को अलर्ट कर दिया है तो वहीँ अमेरिका (America) ने भी स्ट्रेटजिक मिसाइल फोर्स (Strategic Missile Forces) को तैयार रहने को कहा है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या दुनिया न्यूक्लियर वॉर की तरफ बढ़ रही है. रूस और यूक्रेन […]

Advertisement
Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन पर रूसी बमबारी के बीच अमेरिका ने परमाणु बलों को किया अलर्ट, रूस यूक्रेन को परमाणु बम से डरा रहा है

Jagriti Dubey

  • February 28, 2022 11:52 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Russia Ukraine War

नई दिल्ली : रूस ने अपने परमाणु बलों (Nuclear Forces) को अलर्ट कर दिया है तो वहीँ अमेरिका (America) ने भी स्ट्रेटजिक मिसाइल फोर्स (Strategic Missile Forces) को तैयार रहने को कहा है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या दुनिया न्यूक्लियर वॉर की तरफ बढ़ रही है.

रूस और यूक्रेन के बीच परमाणु युद्ध की आशंका

रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच लड़ाई जारी है. इसी बीच अब परमाणु युद्ध की भी आशंका बढ़ती जा रही है. दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ता दिखाई दे रहा है. यूक्रेन (Ukraine) में लड़ाई के दौरान बहुत ज्यादा आम नागरिक और सैनिक मारे गए हैं.

रूस लगातार कीव, खारकीव समेत यूक्रेन के अलग-अलग शहरों को निशाना बनाया हुआ है. ऐसे में सवाल उठ खड़े हुए हैं कि क्या ये विवाद विश्व की शक्तियों को परमाणु युद्ध (Nuclear War) की ओर ले जा रहा है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि नाटो देश हमारे देश के खिलाफ बयानबाज़ी कर रहे हैं. पुतिन ने परमाणु हथियार से जुड़ी फोर्स को अलर्ट रहना का आदेश दिया हैं.

पश्चिमी देश आर्थिक क्षेत्र में निकाल रहे दुश्मनी : पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) कहना है कि पश्चिमी देश आर्थिक क्षेत्रों में दुश्मन का काम कर रहे हैं. रोज रूस पर नये प्रतिबंध लगा रहे हैं.

रूस ने मिसाइलें दागी

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russia President Vladimir Putin) के फैसले की दुनिया के कई देशों के साथ अंतर्राष्ट्रीय संगठन भी आलोचना कर रहे हैं. नाटो (NATO) ने पुतिन के ऐलान का कड़ा विरोध किया है. नाटो ने कहा कि पुतिन का परमाणु बलों को पहले से अलर्ट करना ज्यादा खतरनाक हो सकता है.

गैर जिम्मेदारी के साथ रूस दुनिया में डर और भय का माहौल बना रहे है. वहीं संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने रूस के बयान को कल्पना से अलग बताया है. इसके अलावा ब्रिटेन ने कहा है कि रूस परमाणु हथियारों की बात कर यूक्रेन से अपना ध्यान हटाने की कोशिश में लगा है.

लड़ाई शुरू करने से ठीक कुछ दिन पहले ही 19 फरवरी को रूस ने परमाणु शक्ति सम्पन्न मिसाइल का परीक्षण किया था रूस ने सिर्फ जमीन से ही नहीं बल्कि समुद्री पनडुब्बी से भी मिसाइलें दाग कर दुनिया को अलर्ट किया था . हाल फिलहाल में रूस और यूक्रेन की युद्ध के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कदम से पूरी दुनिया के साथ कई अंतरराष्ट्रीय संगठन भी हैरान हैं.

दूसरी तरफ अमेरिका ने जवाब में अपने स्ट्रेटजिक मिसाइल फोर्स (Strategic Missile Force) को लड़ने के लिए अलर्ट किया है. अमेरिका की स्ट्रेटजिक मिसाइल फोर्स में परमाणु हथियार होने के साथ-साथ इसमें हाइपरसोनिक मिसाइलें भी शामिल हैं जो ध्वनि की गति से दस गुना तेजी से वार करती हैं.

यह भी पढ़ें :

Russia-Ukraine War : संयुक्त राष्ट्र महासभा की आपात बैठक, रूसी हमले पर होगी चर्चा और वोटिंग

Murder in Varanasi Over 25 rupees Donation Dispute : चाकू मार कर पड़ोसी ने कर दी हत्या, पत्नी पर जानलेवा हमला 

 

Advertisement