नई दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र महासभा की आज बैठक हो रही है. इस बैठक को बुलाने का मुख्य उद्देश्य यू्क्रेन पर रूस की तरफ से किए गए हमले का विरोध चर्चा कर उसे रोकना है.
रूस और यूक्रेन (Ukraine Russia Crisis) के बीच बढ़ती लड़ाई के बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) की आपातकालीन बैठक बुलाई गई है. भारतीय समय के अनुसार ये मीटिंग सुबह 8.30 बजे से शुरू होगी.
इस बैठक को बुलाने का मुख्य उद्देश्य यू्क्रेन पर रूस की ओर से किए गए हमले के विरोध में चर्चा और वोटिंग है. 24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया था जिसमें सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं.
1982 के बाद से अब ये पहला मामला है, जब महासभा की ऐसी आपातकालीन बैठक को बुलाई गई है. भारत का इस युद्ध को लेकर न्यूट्रल रुख है, इससे पहले UNSC की दूसरी वोटिंग में भी भारत ने खुद को दूर रखा था. 1950 से लेकर अब तक सिर्फ 10 बार ऐसी आपात बैठक हुई है.
यूक्रेन (Ukraine) पर हमला करने के 4 दिन बाद रूस ने अपनी न्यूक्लियर सेना को तैनात रहने का आदेश दिया. रूस और यूक्रेन के बीच कई शहरों में लड़ाई शुरू हो चुकी है. यूक्रेनियन आर्मी ने खारकीव शहर का कंट्रोल रूस से वापस छीन लिया है. हालांकि राजधानी कीव के लिए लड़ाई अभी चल ही रही है.
रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine) के बीच बढ़ते विवाद को लेकर कल शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक की थी. इस मीटिंग में चर्चा हुई कि यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित किया जाए. इस मीटिंग में विदेश मंत्री, विदेश सचिव, NSA शामिल हुए थे.
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…