नई दिल्ली, यूक्रेन में एक तरफ रूसी सैनिक तबाही मचा (Russia Ukraine War) रहे हैं तो दूसरी तरफ ऐसा भी मंजर देखने को मिल रहा है जब रूसी सैनिक कर्तव्य के आगे यूक्रेन में लाचार नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक नौजवान रूसी सैनिक उस समय रो पड़ा जब उसे कुछ यूक्रेनी लोगों ने कुछ खाने को दिया और उस सैनिक की मां की बात भी करवाई गई, इसके बाद रूसी सैनिक इतना भावुक हो उठा कि उसने सरेंडर कर दिया.
रूसी सैनिक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, इस वीडियो में यूक्रेन में स्थानीय लोगों द्वारा पकड़े गए एक रूसी सैनिक को लोगों द्वारा कुछ खिलाया जा रहा है, इसके बाद जब उसे उसकी मां से वीडियो कॉल के जरिए बात करवाई गई तो वह फूट-फूट कर रोने लगा. इस वीडियो में वह हाथ में कुछ गर्म चीज खाते और कुछ पीते हुए देखा जा रहा है.
वीडियो में ये भी देखा जा रहा है कि सैनिक के आसपास कुछ और लोग भी खड़े हैं, जिनमें से कुछ सैनिक लग रहे हैं जबकि कुछ स्थानीय नागरिक जैसे लग रहे हैं. वहीं एक महिला अपने फोन से नौजवान रूसी सैनिक की उसकी मां से बात करवा रही है, इस वीडियो में सामने खड़ा नौजवान सैनिक लगातार रो रहा है. हालांकि अब तक ये साफ़ नहीं हो पाया है कि यह वीडियो यूक्रेन के किस हिस्से का है.