Advertisement

Russia Ukraine war: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने किया पीएम मोदी को फोन, मांगी मदद

Russia Ukraine war:  नई दिल्ली, रूस और यूक्रेन के बीच लगातार तीसरे दिन भी युद्ध (Russia Ukraine war) जारी रहा. इस जंग में यूक्रेन अकेला पड़ गया है. संकट में घिर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पीएम मोदी को फोन किया और मदद की गुहार लगाई. अभी तक भारत इस मामले में न्यूट्रल है और […]

Advertisement
Russia Ukraine war: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने किया पीएम मोदी को फोन, मांगी मदद
  • February 26, 2022 6:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Russia Ukraine war: 

नई दिल्ली, रूस और यूक्रेन के बीच लगातार तीसरे दिन भी युद्ध (Russia Ukraine war) जारी रहा. इस जंग में यूक्रेन अकेला पड़ गया है. संकट में घिर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पीएम मोदी को फोन किया और मदद की गुहार लगाई. अभी तक भारत इस मामले में न्यूट्रल है और बातचीत से समस्या के हल पर जोर दे रहा है लेकिन सुरक्षा परिषद में रूस के खिलाफ लाये गये वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया था.

जेलेंस्की ने की मदद की अपील

युद्ध की स्थिति के बीच जेलेंस्की ने भारत से मदद की अपील की है, उन्होंने बताया कि इस समय उनके देश में एक लाख से ज्यादा रूसी सैनिकों ने घुसपैठ कर रखा है. उन्होंने बातचीत के दौरान पीएम मोदी से राजनीतिक समर्थन की अपील की, साथ ही उन्होंने कहा कि वे सुरक्षा परिषम में  भारत से अपने पक्ष में राजनीतिक समर्थन चाहते हैं.

यूक्रेन ने भारत के रुख पर जताई थी आपत्ति

इस युद्ध की घड़ी में यूक्रेन के राष्ट्रपति की पीएम मोदी से की गई ये बातचीत काफी अहम है क्योंकि हाल ही में यूक्रेन ने भारत के रुख पर चिंता जाहिर की थी. दरअसल, भारत ने यूक्रेन पर हुए रूसी हमले पर एक न्यूट्रल स्टैंड लिया है लेकिन यूक्रेन मदद की आस लगाए बैठा है. ऐसे में अब जब फोन पर दोनों बड़े नेताओं की बात हुई है तो फिर यूक्रेन ने समर्थन देने पर जोर दिया. राष्ट्रपति जेलेंस्की के लिए ये ज्यादा जरूरी है कि यूएन काउंसिल में भारत उसका समर्थन करे लेकिन इस पूरे विवाद पर भारत ने अभी तक किसी का भी पक्ष नहीं लिया है, उसका रुख न्यूट्रल है और वो सिर्फ बातचीत के जरिए ही समाधान पर जोर दे रहा है. 

पुतिन से भी पीएम मोदी ने की थी बात

इससे पहले पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की थी. तब 25 मिनट तक वर्तमान स्थिति चर्चा हुई थी, उस बातचीत में पीएम मोदी ने पुतिन के सामने यूक्रेन में फंसे भारतीयों का मुद्दा उठाया था. साथ ही, उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया था कि कूटनीति के जरिए ही यूक्रेन से विवाद का हल निकाला जाए.

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia war: UNSC में रूसी हमले पर मतदान, चीन और भारत ने बनाई दूरी

Advertisement