बंट गये पर्चे, रूस यूक्रेन पर न्यूक्लियर अटैक को तैयार, क्या होगा अंजाम!

यूक्रेन द्वारा अमेरिका और ब्रिटेन से हासिल ATACMS मिसाइल और स्टॉर्म शैडो क्रूज मिसाइल रूस के खिलाफ इस्तेमाल करने के बाद दुनिया डरी हुई है. रूस ने पहले ही चेतावनी दे रखी है कि यदि यूक्रेन ने नाटो देशों के हथियार इस्तेमाल किये तो खैर नहीं. रूस ने इंटरकांटिनेंटल मिसाइल-ICBM का इस्तेमाल कर अपनी मंशा जता दी है और वह कभी भी परमाणु हमला कर सकता है!

Advertisement
बंट गये पर्चे, रूस यूक्रेन पर न्यूक्लियर अटैक को तैयार, क्या होगा अंजाम!

Vidya Shanker Tiwari

  • November 22, 2024 8:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 hours ago

नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद जिस तरह से प्रेसिडेंट जो बाइडन ने यूक्रेन को अमेरिकी ATACMS मिसाइल और ब्रिटेन ने स्टॉर्म शैडो क्रूज मिसाइल यूक्रेन देकर रूस पर हमला कराया उसके बाद से ही दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है. हाल ही में रूस ने कहा था कि नाटो देशों के हथियारों का प्रयोग उसकी जमीन पर हुआ तो इसे तीसरे विश्व युद्ध का आगाज माना जाएगा।

रूस करेगा परमाणु हमला

यूक्रेन के हमले के बाद रूस ने गुरुवार की सुबह इंटरकांटिनेंटल मिसाइल (ICBM) दागकर जवाबी कार्रवाई की. हमला अस्त्राखान इलाके से निप्रो शहर पर किया गया. दोनों के बीच की दूरी 700 किमी से ज्यादा है. खबर ये भी है कि रुस ने केएच-101 क्रूज मिसाइल और किंजल हाइपरसॉनिक मिसाइल भी दागी. अधिकांश को नाकाम कर दिया गया लेकिन इसके बाद यूक्रेन और आसपास के देशों में भय व दहशत है.

रूस से सटे देश ने जारी की एडवाइजरी

इस तनाव के मद्देनजर तीन नार्डिंक देशों नार्वे, फिनलैंड और डेनमार्क ने अपने नागरिकों से जरूरी सामान तत्काल लेकर स्टॉक रखने और सैनिकों को जंग के लिए तैयार रहने को कहा है. इन देशों की सीमाएं रूस से सटी हैं और इन्हें डर है कि यूक्रेन पर यदि रूस परमाणु हमला करता है तो उसका असर इन पर भी हो सकता है. नार्वे ने लोगों के बीच पर्चे बांटकर अपने लोगों को भी युद्ध को लेकर आगाह किया है. स्वीडन ने भी पर्चे बांटे हैं, परमाणु युद्ध के दौरान तेजी से विकिरण होता है लिहाजा लोगों से कहा गया है कि आयोडीन की गोलियां अपने साथ और घरों में जरूर रखें. सबको बताया गया है कि यदि ऐसा हमला होता है तो कैसे बंकर में छिपना है और अपना बचाव करना है.

रूस ने परमाणु हथियार प्रयोग नियम बदले

आपको बता दें कि यूक्रेन द्वारा रूस पर मिसाइल अटैक से पहले परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की इजाजत की प्रक्रिया में बदलाव किया है. उसमें साफ कहा गया है कि कोई भी देश जिसके पास परमाणु हथियार नहीं है और वह किसी न्यूक्लियर पॉवर वाले देश के सपोर्ट से रूस पर हमला करता है तो इसे रूस विरुद्ध जंग का ऐलान समझा जाएगा. ऐसी स्थिति में रूस न्यूक्लियर हथियार का इस्तेमाल कर सकता है.

रूस के पास सबसे ज्यादा परमाणु हथियार

आपको बता दें कि दुनिया में इस समय नौ देशों अमेरिका, इंग्लैंड, रूस, फ्रांस, चीन, भारत, पाकिस्तान, उत्तर कोरिया और इजरायल के पास परमाणु हथिया है. कुल परमाणु बमों की संख्या 12,121 है जिसमें से सबसे ज्यादा 4380 परमाणु हथियार रूस के पास, 3708 अमेरिका के पास, 500 चीन के पास, 290 फ्रांस के पास और 225 परमाणु हथियार इंग्लैंड के पास है. बात करें यदि भारत की तो उसके पास 172, पाकिस्तान के पास 170,  इजरायल के पास 90, और उत्तर कोरिया के पास 50 परमाणु हथियार हैं जिनमें से कुछ को मिसाइलों और विमानों पर तैनात रखा गया है.
Read Also-

बैलिस्टिक मिसाइल हमले का पोल खोल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में आया कॉल, प्रवक्ता को मिली धमकी

Advertisement