Ukraine Crisis नई दिल्ली. Ukraine Crisis रूस और यूक्रेन के बीच जंग शुरू हो गई है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने यूक्रेन (Ukraine) के खिलाफ सैन्य कार्रवाई (military operation) का ऐलान कर दिया है. साथ ही यूक्रेन की सेना से हथियार डालने का भी आह्वान किया। उधर यूक्रेन ने देश में आपातकाल की […]
नई दिल्ली. Ukraine Crisis रूस और यूक्रेन के बीच जंग शुरू हो गई है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने यूक्रेन (Ukraine) के खिलाफ सैन्य कार्रवाई (military operation) का ऐलान कर दिया है. साथ ही यूक्रेन की सेना से हथियार डालने का भी आह्वान किया। उधर यूक्रेन ने देश में आपातकाल की घोषणा कर आखिरी सांस तक लड़ने की बात कही है और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तत्काल आपात बैठक बुलाई गई है. इस बीच ख़बरें सामने आई है कि यूक्रेन की राजधानी कीव में एक ब्लास्ट हुआ है.
Russia's Putin announces a 'military operation' in Ukraine, calls on Ukraine military to 'lay down its arms': AFP pic.twitter.com/jf9M3FU6ir
— ANI (@ANI) February 24, 2022
रूसी राष्ट्रपति ने यह साफ़ किया है कि उनका मकसद यूक्रेन पर कब्ज़ा करने का नहीं है लेकिन इसका लक्ष्य यूक्रेन का गैर फौजीकरण करना है. इसके साथ ही उन्होंने अन्य देशों को भी आगाह किया है कि वे दोनों देशो के बीच चल रहे विवाद में शामिल ना हो अन्यथा ऐसे परिणाम भुगतने होंगे जो उसने इतिहास में पहले कभी नहीं भुगते होंगे. उन्होंने आगे कहा कि सभी जरूरी फैसले ले लिए गए हैं. आशा है आपने मुझे सुन लिया होगा.’