September 28, 2024
  • होम
  • top news
  • Russia Ukraine War: कौन है विक्टर यांकोविच, जिन्हें यूक्रेन का राष्ट्रपति बनाना चाहता है रूस
Russia Ukraine War: कौन है विक्टर यांकोविच, जिन्हें यूक्रेन का राष्ट्रपति बनाना चाहता है रूस

Russia Ukraine War: कौन है विक्टर यांकोविच, जिन्हें यूक्रेन का राष्ट्रपति बनाना चाहता है रूस

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : March 2, 2022, 7:46 pm IST

Russia Ukraine War:

नई दिल्ली, रूस द्वारा यूक्रेन पर जारी हमले (Russia Ukraine War) के बीच यूक्रेनी मीडिया ने दावा किया है कि रूस विक्टर यांकोविच को यूक्रेन का नया राष्ट्रपति बनाना चाहते हैं, रिपोर्ट्स के मुताबिक यांकोविच मौजूदा वक्त में मिन्स्क में हैं और यूक्रेन पर रूसी सेना के कब्ज़े के बाद उन्हें यूक्रेन का नया राष्ट्रपति घोषित किया जा सकता है.

विक्टर यांकोविच रहे हैं यूक्रेन के राष्ट्रपति

विक्टर यांकोविच करीब 4 सालों तक यूक्रेन के राष्ट्रपति रहे हैं, 2014 के यूक्रेनी क्रांति के दौरान उन्हें राष्ट्रपति पद से हटना पड़ा था. इसके बाद से वह निर्वासन में रूस में ही रह रहे हैं.

यांकोविच को हमेशा से पूर्वी और दक्षिणी यूक्रेन के रूसी भाषियों का सपोर्ट मिलता आया है, 2004 चुनावों में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी उन्हें समर्थन दिया था, यांकोविच को यूक्रेन की राजधानी कीव में हमेशा ‘मॉस्को का आदमी’ के तौर पर देखा जाता था. यही कारण है कि उन्होंने इस छवि को तोड़ने के लिए पहली बार राष्ट्रपति बनने के बाद रूस के बजाए ब्रसेल्स का दौरा किया था.

यूक्रेन के रूसियों का मिला था सपोर्ट

यांकोविच ने अपने करियर की शुरुआत पूर्वी यूक्रेन में सोवियत संघ के प्रमुख कोयला-खनन उद्योग में महज़ एक परिवहन कार्यकारी के तौर पर की थी, लेकिन बाद में वह पूर्वी यूक्रेन के डोनेट्स्क क्षेत्र के गवर्नर बने, 2002 के नवंबर में उन्हें प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था. 2004 में यांकोविच ने राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ा था, इसमें उनकी जीत भी घोषित कर दी गई लेकिन चुनाव में धांधली आदि के आरोपों में कारण वह राष्ट्रपति नहीं बन सके, जिसके बाद वे 2006 में वह दूसरी बार पीएम बने थे.

 

यह भी पढ़ें:

Russia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान, ‘तीसरा विश्व युद्ध’ ही विकल्प..

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन