नई दिल्ली, रूस यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine war) के बीच भारतीयों को सबसे ज्यादा चिंता यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों की है, अब यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए अच्छी खबर है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को बताया कि युद्धग्रस्त यूक्रेन से निकाले गए भारतीयों को लेकर रोमानिया से पहली उड़ान कुछ समय पहले मुंबई के लिए रवाना हो गई हैं. बता दें कि रूस के साथ बढ़ते तनाव के चलते यूक्रेनी हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया है, जिसके बाद वहां फंसे हुए भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापस लाने के लिए वैकल्पिक मार्ग बुखारेस्ट के जरिए ले जाया गया.
उड़ान भारतीय समयानुसार तकरीबन रात 9 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेगी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल उन्हें वहां रिसीव करेंगे. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्विटर पर विमान में बैठे लोगों की तस्वीरें साझा कर कहा कि यूक्रेन में फंसे हुए भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापस लाया जा रहा है.
इस बीच फ्लाइट से एक वीडियो सामने आया है जिसमें भारतीय राजदूत नागरिकों को एक भावुक संदेश देते नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो में रोमानिया में भारत के राजदूत राहुल श्रीवास्तव ने विमान के अंदर बैठे भारतीय नागरिकों को खास संदेश दिया है. वे कहते हैं, “भारत सरकार सभी को निकालने के लिए दिन-रात काम कर रही है और हमारा मिशन तब तक पूरा नहीं होगा जब तक कि हम यूक्रेन में फंसे अंतिम व्यक्ति को निकाल न लें.” उन्होंने विमान के माइक से यूक्रेन से निकाले गए भारतीयों से कहा कि वे इस दिन यानी 26 फरवरी को लिख कर रख लें, ये दिन उन्हें ज़िंदगी भर याद रहने वाला है. उन्होंने कहा, “जब भी जीवन में चीजें मुश्किल लगे तब इस दिन को याद करें.”
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…
रिलायंस जियो ने 2025 की शुरुआत से पहले "न्यू ईयर वेलकम प्लान" लॉन्च किया है।…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…