Advertisement

Russia Ukraine war: यूक्रेन की महिला सांसद ने तानी बंदूक, रूसी सैनिकों से लड़ने उतरी मैदान में

Russia Ukraine war: नई दिल्ली, रूस का यूक्रेन पर हमला (Russia Ukraine war) लगातार तीसरे दिन जारी है. एक तरफ यूक्रेन से दम तोड़ते और मुल्क छोड़कर भागते लोगों की तस्वीरें सामने आ रही हैं तो वहीं कुछ ऐसी तस्वीरें भी हैं, जो वहां के लोगों की हौसला अफ़ज़ाई कर रही हैं. रूस यूक्रेन जंग […]

Advertisement
Russia Ukraine war: यूक्रेन की महिला सांसद ने तानी बंदूक, रूसी सैनिकों से लड़ने उतरी मैदान में
  • February 26, 2022 4:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Russia Ukraine war:

नई दिल्ली, रूस का यूक्रेन पर हमला (Russia Ukraine war) लगातार तीसरे दिन जारी है. एक तरफ यूक्रेन से दम तोड़ते और मुल्क छोड़कर भागते लोगों की तस्वीरें सामने आ रही हैं तो वहीं कुछ ऐसी तस्वीरें भी हैं, जो वहां के लोगों की हौसला अफ़ज़ाई कर रही हैं. रूस यूक्रेन जंग के बीच यूक्रेन की एक महिला सांसद ने अपने हाथों में हथियार लिए रूसी सेना को ललकार दिया है, उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

कौन हैं ये महिला सांसद?

भयंकर जंग के समय रूसी सेना को ललकारने वाली महिला सांसद का नाम किरा रुडिक है. उन्होंने बंदूक थामे अपनी फोटो ट्वीट करते हुए कहा कि मैं बंदूक चलाना सीख रही हूँ, अब हथियार उठाना बहुत जरूरी हो गया है. हालांकि, यह किसी बुरे सपने की तरह लगता है, कुछ दिन पहले तक मैंने कभी इस बारे में नहीं सोचा था. लेकिन अब यूक्रेन की महिलाएं भी पुरुषों की तरह ही अपनी मातृभूमि की रक्षा करेंगी.

किरा ने आगे कहा कि हथियार उठाने पर मुझे एक उम्मीद नज़र आ रही है. घर में खाली बैठे रहना इस परेशानी का हाल नहीं हो सकता, इससे अच्छा है कि देश के लिए जंग के मैदान में उतरा जाए. हमारे पास इसके अलावा और कोई रास्ता ही नहीं. उन्होंने आगे कहा कि पुतिन को कभी उम्मीद भी नहीं होगी कि यूक्रेन उन्हें जंग में इतनी कड़ी टक्कर देगा. यूक्रेन का हर नागरिक अपनी जमीन के लिए जंग लड़ने को तैयार हैं, ये युद्ध हमने शुरू नहीं किया लेकिन अब अपने परिवार की सलामती के लिए हमें ये युद्ध लड़ना है.

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia war: UNSC में रूसी हमले पर मतदान, चीन और भारत ने बनाई दूरी

Advertisement