Russia Ukraine War: नई दिल्ली, रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच राजधानी कीव में एक भारतीय छात्र को गोली लग गई है. छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नागरिक उड्डयन मंत्री जनरल वीके सिंह ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया कि यूक्रेन की […]
नई दिल्ली, रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच राजधानी कीव में एक भारतीय छात्र को गोली लग गई है. छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नागरिक उड्डयन मंत्री जनरल वीके सिंह ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया कि यूक्रेन की राजधानी कीव में एक भारतीय छात्र को गोली लगने की जानकारी मिली है. उसे गोली लगने के तुरंत बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वीके सिंह ने कहा कि भारतीय दूतावास ने पहले ही एडवाइजरी जारी करते हुए साफ कर दिया था कि सभी भारतीय नागरिक कीव छोड़ दे, जंग (Russia Ukraine War) की स्थिती में बंदूक की गोली किसी के राष्ट्रीयता और धर्म को नहीं देखती है।
रूस के यूक्रेन पर हमले का बड़ा असर उन भारतीय छात्रों को पड़ा है जो यूक्रेन में रहकर पढ़ाई कर रहे थे. इससे पहले इस लड़ाई की वजह से एक भारतीय छात्र नवीन की गोलीबारी में मौत हो गई थी. मृतक छात्र कर्नाटक का रहने वाला था. बता दे कि नवीन गर्वनर हाउस के पास अपने साथियों के साथ खाने का सामान लेने गया था. उसी वक्त वो रूसी सैनिकों के गोली का निशाना बन गया।
गौरतलब है कि यूक्रेन में हजारों की संक्या में भारतीय छात्र पढ़ाई के लिए गए थे. युद्ध शुरू होने के बाद वे सभी छात्र को सुरक्षित स्वदेश वापसी के लिए पड़ोसी देश पोलैंड और रोमानिया पहुंचने की कोशिश कर रहे है. भारत सरकार भी ऑपरेशन गंगा नाम से एक अभियान चलाकर भारतीय नागरिकों को वापस भारात ला रही है।