नई दिल्ली, Russia-Ukraine war रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज 26वां दिन है. लगातार रूसी सैनिकों द्वारा यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में बमबारी जारी है. इस बीच खबर है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की रूसी राष्ट्रपति के साथ बातचीत के लिए तैयार हो गए है. वहीं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि दोनों नेताओ के बीच बातचीत असफल रहती है तो इससे तीसरे विश्वयुद्ध की संभावना बढ़ सकती है. दूसरी ओर बीते दिन यूक्रेन की राजधानी कीव से एक बड़ी खबर सामने आई, यहां रूसी सैनिको के द्वारा हमले में एक शॉपिंग सेंटर में आग गई. जिससे आस-पास आफरा-तफरी का माहौल मच गया.
अब तक इस युद्ध में यूक्रेन के 500 से ज़्यादा आम नागरिक मारे जा चुके हैं, जबकि 900 से ज़्यादा लोग घायल हैं। दोनों देशो के बीच छिड़े इस युद्ध में 1 मार्च को भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा की भी मौत हुई थी। आज नवीन का पार्थिव शरीर कर्नाटक स्थित उनके परिवार के पास पहुँच गया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने नवीन के पार्थिव शरीर को वापस लाने के लिए किए गए प्रयासों के लिए पीएम मोदी की तारीफ की और ट्वीट कर उनका आभार जताया।
रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान खार्किव में मारे गए नवीन शेखरप्पा के पार्थिव शरीर को वापस लाने के लिए अपका आभार व्यक्त करता हूं.’ ‘पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के प्रयासों की वजह से नवीन शेखरप्पा का पार्थिव शरीर सोमवार को बेंगलुरु आ रहा है. उनके पार्थिव शरीर के भारत आने की खबर को कमलाका में सभी ने सराहा है जो असंभव लग रहा था.’
सीएम बसवराज बोम्मईने अपने पत्र के समापन में लिखा- ‘मैं एक बार फिर नवीन के माता-पिता और कर्नाटक के लोगों की ओर से आपकी फिक्र के लिए धन्यवाद देता हूं. हजारों छात्रों को देश वापस लाने के लिए भी मैं आपका आभार व्यक्त करना चाहता हूं.’ बता दें नवीन कर्नाटक के हावेरी जीके के रानेबेन्नूर तालुक के चलगेरी गांव के निवासी थे. उनकी मौत तब हुई जब वे बंकर से बाहर कुछ खाने-पीने की तालाश में निकले थे।
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने नवीन के परिवार को मुआवजे के तौर पर 25 लाख का चेक और परिवार में 1 व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है।
वहीं नवीन की मौत के बाद उनके पिता ने कहा कि नवीन मेडिकल के क्षेत्र में बहुत आगे जाना चाहता था, लेकिन ऐसा नही हो सका। हमारे परिवार ने फैसला किया है कि हम उसका शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए दान करेंगे।
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…