• होम
  • top news
  • Russia Ukraine War: कैलिबर मिसाइल से रूस ने तबाह किया यूक्रेन का सबसे बड़ा तेल डिपो, हवाई हमले में 300 की मौत

Russia Ukraine War: कैलिबर मिसाइल से रूस ने तबाह किया यूक्रेन का सबसे बड़ा तेल डिपो, हवाई हमले में 300 की मौत

Russia Ukraine War: नई दिल्ली, यूक्रेन पर रूसी सेना के हमले (Russia Ukraine War) का आज 31वां दिन है. पिछले तीन 30 दिन से रूस की सेना यूक्रेन के शहरों और गांवों को तबाह कर रही है. इसी बीच 24 और 25 मार्च को रूस की वायु सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव और मैरियूपोल […]

कैलिबर मिसाइल से रूस ने तबाह किया यूक्रेन का सबसे बड़ा तेल डिपो, हवाई हमले में 300 की मौत
inkhbar News
  • March 26, 2022 10:31 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Russia Ukraine War:

नई दिल्ली, यूक्रेन पर रूसी सेना के हमले (Russia Ukraine War) का आज 31वां दिन है. पिछले तीन 30 दिन से रूस की सेना यूक्रेन के शहरों और गांवों को तबाह कर रही है. इसी बीच 24 और 25 मार्च को रूस की वायु सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव और मैरियूपोल सहित की शहरों में भारी बमबारी की. इन हवाई हमलों से राजधानी के आस पास का पूरा इलाका दहल गया।

महत्वपूर्ण तेल डिपो को उड़ाया

रूसी वायु सेना ने गुरूवार यूक्रेन के सबसे महत्वूपूर्ण माने जाने वाले एक तेल डिपो को निशाना बनाते हुए जबरदस्त हवाई हमला किया. इस हमले में कीव के पास स्थित ये तेल डिपो पूरी तरह से तबाह हो गया. इस पहले की पुष्टि करते हुए रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेंकोव ने बताया कि 24 मार्च को रूसी सेना ने कैलिबर क्रूज मिसाइल का इस्तेमाल करते हुए कीव के बाहर स्थित एक महत्वपूर्ण तेल डिपो को उड़ा दिया. प्रवक्ता ने बताया कि इस तेल डिपो से यूक्रेन की सेना को ईंधन की आपूर्ति किया जा रहा था।

मैरियूपोल में रूसी हमले से 300 की मौत

युद्धग्रस्त यूक्रेन की राजधानी कीव के पास में स्थित शहर मैरियूपोल के स्थानीय प्रशासन ने शुक्रवार को बड़ा दावा करते हुए कहा कि रूसी वायुसेना ने 16 मार्च को एक थियेटर पर उस वक्त हवाई बमबारी की जब वहां पर 300 से अधिक लोग शरण लिए हुए थे. बताया जा रहा है कि इस थियेटर को बम शेल्टर के रूप में इस्तेमाल कर रहे करीब 300 लोगों की रूसी हमलें में मौत हो गई है।

गौरतलब है कि रूसी सेना के हमले से यूक्रेन लगातार तबाही के कगार पर जा रहा है. संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट को माने तो अब तक लगभग 1 करोड़ यूक्रेनी के नागरिक अपने घर से विस्थापित हो गए है और लाखों लोग देश छोड़कर दूसरे यूरोपीय देशों में शरण ले चुके है।

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया