बैंगलोर, हिजाब विवाद पर अल कायदा के प्रमुख अल-जवाहिरी (Al-Zawahiri) का वीडियो वायरल होने के बाद गुरूवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने बड़ा फैसला लिया है. बोम्मई ने राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारियों को वायरल वीडियो क्लिप की जांच करने के लिए कहा है।
मुख्यमंत्री बोम्मई ने आगे कहा कि राज्य और राष्ट्र के नियम-कानूनों के विरूद्ध मुद्दो को उठाकर जनता में अशांति पैदा करने के उद्देश्य से ऐसी ताकते पहले भी काम करती रही है. उन्होंने कहा कि अल कायदा (Al Qaeda) प्रमुख अल जवाहिरी की वीडियो क्लिप भी उसी का एक हिस्सा है।
हिजाब पहनने के अपने अधिकार का कक्षा के अंदर बचाव करने वाली छात्रा मुस्कान की अलकायदा चीफ अयमान अल-जवाहिरी द्वारा प्रशंसा करने पर मुख्यमंत्री बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने कहा कि वो इस प्रशंसा से बिल्कुल भी हैरान नहीं है।
मुख्यमंत्री बोम्मई ने विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया (Siddaramaiah) को उनके उस बयान पर आड़े हाथों लिया, जिसमें सिद्धारमैया ने कहा था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) ने जवाहिरी के वीडियों के साथ छेड़छाड़ की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अलकायदा का नाम इस विवाद में आने के बाद सिद्धारमैया बेचैन क्यों हो गए है. ये मूल प्रश्न है कि अगर अलकायदा का नाम इसमें आता है तो उन्हें दिक्कत क्या है?
गौरतलब है कि अल कायदा चीफ का बयान आने के बाद मुस्कान के परिवार ने अल कायदा के साथ किसी संबंध से इंकार किया है. लड़की के पिता मोहम्मद हुसैन ने कहा कि इस पूरे विवाद से मुस्कान और हमारे परिवार को दूर रखा जाए. उन्होंने कहा कि वे किसी आतंकवादी संगठन के प्रशंसा के शब्द नहीं चाहते है।
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।