नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान सामने आया है जहाँ उन्होंने जातिवाद को लेकर फिर कुछ कहा है. भागवत ने कहा कि दूसरों ने हमारे समाज के बंटवारे का फायदा उठाया.और इसी बंटवारे को लेकर हमारे देश में आक्रमण भी हुआ. बाहर से आये लोगों ने भी इसका फायदा उठाया. देश में हिन्दू समाज के नष्ट होने का भय दिख रहा है क्या? आपको यह बात कोई ब्राह्मण नहीं बता सकता है. आपको खुद समझना होगा. हमारे आजीविका का अर्थ समाज के प्रति जिम्मेदारी भी होती है. हर काम समाज के लिए है तो कोई ऊंचा, कोई नीचा, या कोई अलग कैसे हो सकता है?
मोहन भागवत आगे कहते हैं- भगवान हमेशा कहते हैं कि मेरे लिए सभी एक हैं. कोई जाति, वर्ण नहीं है. लेकिन पंडितों ने खुद ही श्रेणी बनाई, जो कि गलत था. विवेक, चेतना देश में सभी एक है इसमें कोई अंतर नहीं है. बस सभी के मत अलग-अलग हैं. किसी भी तरह के धर्म को हमने बदलने की कोशिश नहीं की. बदलता है तो धर्म ही छोड़ दो. मोहन भागवत ने आगे कहा, ‘सभी संत रविदास, तुलसीदास, कबीर, सूरदास से ऊंचे थे, इसलिए संत शिरोमणि कहलाते थे. संत रविदास शास्त्रार्थ में ब्राह्मणों से भले नहीं जीत सके, लेकिन उन्होंने विश्वास दिया कि भगवान हैं. यह 4 मंत्र पहले सत्य, करुणा, अंतर पवित्र, सतत परिश्रम और चेष्टा संत रविदास ने समाज को दिए हैं.
भागवत ने आगे कहा कि इसी कारण से समाज के बड़े-बड़े लोग संत रविदास के भक्त बने. वर्तमान की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए आप किसी भी हाल में धर्म ना छोड़िए. जितने भी बुद्धजीवी आज तक हुए, उन सभी का कहने का तरीका कुछ भी हो लेकिन मकसद हमेशा एक रहा- धर्म से जुड़े रहो. हिन्दू और मुसलमान सभी एक ही हैं. गौरतलब है कि आज(5 फरवरी) रविदास जयंती की जयंती है. इसी उपलक्ष पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां उन्होंने ये बयान दिया है.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 13 साल की…
गाबा टेस्ट के तीसरे दिन बारिश के कारण करीब आठ बार खेल रोका गया. बारिश…
नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के आसपास पेड़-पौधों का सही स्थान पर होना…
इंस्टाग्राम पर सिर्फ रील्स स्क्रॉल करने से समय जरूर बीतता है, लेकिन कमाई नहीं होती।…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बुर्का पहने कुछ मुस्लिम युवतियों को…
स्वस्थ रहना हर व्यक्ति की प्राथमिकता होनी चाहिए। आज के समय में तनाव, खराब जीवनशैली…