Advertisement

Rocking Star Yash: KGF स्टार यश ने फैमिली संग मनाया अपना बर्थडे, फैंस को दिया खास तोहफा

KGF Rocking Star नई दिल्ली: Rocking Star Yash साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार यश नें कल फैमिली संग अपना 36वां बर्थडे कल मनाया. बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया। तस्वीर देखकर फैंस काफी खुश हुए और पसंद भी किए. तस्वीर में यश अपने दोनों बच्चों को गोद में लिए, बगल में […]

Advertisement
Rocking Star Yash: KGF स्टार यश ने फैमिली संग मनाया अपना बर्थडे, फैंस को दिया खास तोहफा
  • January 9, 2022 12:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

KGF Rocking Star

नई दिल्ली: Rocking Star Yash साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार यश नें कल फैमिली संग अपना 36वां बर्थडे कल मनाया. बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया। तस्वीर देखकर फैंस काफी खुश हुए और पसंद भी किए. तस्वीर में यश अपने दोनों बच्चों को गोद में लिए, बगल में उनकी पत्नी संग दिखे. यश का एक बेटा केक को काटता दिखाई दे रहा है.

इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से पहले एक प्यारा सा कैप्शन लिखा आज तक जन्मदिन ने मुझे कभी उत्साह नहीं किया. ये वो खुशी है, जो मैं अपने इर्द गिर्द देखता हूं, और विशेष रूप से अपने छोटे छोटे बच्चों के साथ, मेरे बच्चें मेरी जान है. इस मौके पर मैं आपने प्यार और आशीर्वाद अपने फैंस और शुभचिंतकों में से सभी को धन्यावाद देना चाहता हूं. उम्मीद है कि आप सब सभी अपना ख्याल रख रहे होंगे. शेयर की गयी इस तस्वीर को फैंस लाइक, शेयर और जन्मदिन की बधाई दे रहे है. और ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

यश का फैंस को तोहफा

यश ने अपने फैंस को अपने जन्मदिन पर एक खास गिफ्ट दिया. यश की अपकमिंग फिल्म KGF चैप्टर 2 का लेटेस्ट पोस्टर सोशल मीडिया पर सामने आ गया. जिसे देख कर फैंस काफी उत्साहित है. क्योंकि फैंस इस दिन का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. इस पोस्टर को निर्देशक प्रशांत नील ने ट्वीट पर KGF चैप्टर 2 का पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया. इस पोस्टर में यश का एंग्री

लुक देखने को मिल रहा है. पोस्टर के बैकग्राउंड में रॉकिंग स्टार लिखा हुआ है. और साइड में लिखा है सावधान आगे खतरा है. निर्देशक ने पोस्टर के कैप्शन में लिखा कि सावधान आगे खतरा है! हैप्पी बर्थडे मेरे रॉकी. इसके साथ की कैप्शन में आगे फिल्म का रिलीज़ डेट 14 अप्रैल 2022 लिखा है. यानी अब फैंस की इंजतार की गाड़ी खत्म हो चुकी है. इससे फैंस काफी खुश है. क्योंकि KGF चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी.

KGF 2 टीजर पिछले साल रिलीज हुआ था

यश ने ऐसा ही गिफ्ट पिछले साल अपने बर्थडे पर फैंस को दिया था. दरअसल अपने बर्थडे पर फैंस को KGF चैप्टर 2 का टीजर रिलीज किया था. क्योंकि इसका डिमांड खुद फैंस ने किया था. टीजर को देखने के बाद फैंस ने काफी पसन्द किया था. यही वज़ह है कि फैंस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

यह भी पढ़ें:-

Baahubali: बाहुबली के कट्टपा आए कोरोना की चपेट में, ट्विटर से मिली जानकारी

Home Remedies For TB टीबी की बीमारी का घरेलू उपचार

 

Advertisement