नई दिल्ली: रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर जारी पहलवानों के धरना प्रदर्शन में बड़ा मोड़ आया है जहां पुलिस के एक्शन के बाद सियासत गर्माने लगी है. दिल्ली पुलिस ने WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को हिरासत में ले लिया है. इस कार्रवाई को लेकर विपक्ष ने भी खूब निंदा की है जहां राहुल गांधी, प्रियंका, मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस कार्रवाई के खिलाफ ट्वीट कर नाराज़गी जताई है. दूसरी ओर पहलवानों के सिर पर पहले ही हाथ रख चुके खाप पंचायत और किसान संगठन ने भी इस कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
किसान नेता राकेश टिकैट पहलवानों के समर्थन मे आगे आए हैं और टिकैत इस समय गाजियाबाद बॉर्डर पर अड़ गए हैं. राकेश टिकैत ने कहा इस पुलिस कार्रवाई को लेकर नारा दिया है ‘खिलाड़ियों की रिहाई, फिर होगी बॉर्डर से विदाई.’ टिकैत ने कहा है कि पहले खिलाड़ियों को रिहा किया जाए या फिर उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाए.
बता दें, राकेश टिकैत खिलाड़ियों का समर्थन करने के लिए दिल्ली में घुसने का प्रयास कर रही है लेकिन दिल्ली पुलिस उन्हें रोक रही है. बता दें, कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर महीने भर से प्रदर्शन जारी है. बृजभूषण शरण सिंह पर कई महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. अब दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को हिरासत में ले लिया है और उनके तंबू भी हटा दिए गए हैं.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के साथ पहलवानों की रिहाई और उन्हें हिरासत में लेने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
New Parliament House: नए संसद के उद्घाटन के बाद PM Modi ने किया ट्वीट, जानिए क्या कहा
नई संसद के उद्घाटन के बाद हुई ‘सर्व-धर्म’ प्रार्थना, PM मोदी और स्पीकर बिड़ला रहे मौजूद
एक युवा पाकिस्तानी लड़की ने अपनी अनूठी भाषा क्षमताओं के कारण सोशल मीडिया पर दुनिया…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए महिला सम्मान योजना गेम चेंजर साबित हो…
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…