Advertisement
  • होम
  • top news
  • REET Exam 2021 : राजस्थान के चाकसू में भयंकर हादसा, 6 रीट परीक्षार्थियों की दर्दनाक मौत

REET Exam 2021 : राजस्थान के चाकसू में भयंकर हादसा, 6 रीट परीक्षार्थियों की दर्दनाक मौत

राजस्थान, राजस्थान कब चाकसू से भयंकर सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. इस हादसे में 6 रीट अभ्यार्थियों की मौत हो गई है व 5 अभ्यार्थी गम्भीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, उन्हें पास के स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. ईको वैन और ट्रेलर के बीच भिड़ंत होने से […]

Advertisement
REET Exam 2021 : राजस्थान के चाकसू में भयंकर हादसा, 6 रीट परीक्षार्थियों की दर्दनाक मौत
  • September 25, 2021 10:29 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

राजस्थान, राजस्थान कब चाकसू से भयंकर सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. इस हादसे में 6 रीट अभ्यार्थियों की मौत हो गई है व 5 अभ्यार्थी गम्भीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, उन्हें पास के स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

ईको वैन और ट्रेलर के बीच भिड़ंत होने से हुआ हादसा

आज सुबह REET परीक्षार्थियों से भरी वैन और ट्रेलर में के बीच जबरदस्त भिडंत हुई. चाकसू NH-12 पर निमोडिया कट के पास ये हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार वैन में करीब 11 लोग सवार थे. हादसा उस समय हुआ जब ईको वैन बेकाबू होकर ट्रेलर में जा घुसी. इस हादसे में 6 रीट अभ्यार्थियों की मौत हो गई है व 5 गंभीर रूप से जख्मी है, इन्हें पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बता दें कि, सभी परीक्षार्थी बारां जिले के आसपास के बताए जा रहे हैं. सभी परीक्षार्थी सीकर में परीक्षा देने के लिए रवाना हुए थे. वहीं चाकसू पुलिस दर्घटनाग्रस्त वाहनों को थाने ले आई है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

Tags

Advertisement