Advertisement
  • होम
  • top news
  • Record Deal: इंडिगो ने दिया 500 विमान खरीदने का ऑर्डर, एयरबस से 50 अरब डॉलर का सौदा

Record Deal: इंडिगो ने दिया 500 विमान खरीदने का ऑर्डर, एयरबस से 50 अरब डॉलर का सौदा

नई दिल्ली। बीते कई वर्षों से भारत में कारोबार के लिए एयरलाइंस कंपनियां संघर्ष करती हुई दिख रही हैं. इस दौरान पहले वे घाटे में आती हैं, फिर धीरे-धीरे अपने कारोबार समेटने को मजबूर हो जाती हैं. लेकिन इन सभी संघर्षों के बीच एक एयरलाइन कंपनी है जो काफी तेजी से अपना कारोबार बढ़ा रही […]

Advertisement
(इंडिगो)
  • June 20, 2023 5:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। बीते कई वर्षों से भारत में कारोबार के लिए एयरलाइंस कंपनियां संघर्ष करती हुई दिख रही हैं. इस दौरान पहले वे घाटे में आती हैं, फिर धीरे-धीरे अपने कारोबार समेटने को मजबूर हो जाती हैं. लेकिन इन सभी संघर्षों के बीच एक एयरलाइन कंपनी है जो काफी तेजी से अपना कारोबार बढ़ा रही है. इस कंपनी का नाम है इंडिगो. इसी क्रम में अब इंडिगो ने नया इतिहास रच दिया है. इंडिगो ने एयरबस से 500 विमानों को खरीदने की रिकॉर्ड डील की है. बताया जा रहा है कि यह सौदा करीब 50 अरब डॉलर का है.

2030 से 2035 के बीच होगी डिलीवरी

इंडिगो ने इस सौदे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एयरबस को 500 A320 विमानों का ऑर्डर दिया गया है. विमानन कंपनी ने ऑर्डर को लेकर बताया कि साल 2030 से 2035 के बीच विमानों की डिलीवरी हो जाएगी. इंडिगो बोर्ड की ओर से इस डील के लिए 50 अरब डॉलर के फंड अप्रूव किया गया है. इंडिगो फिलहाल 300 से अधिक विमानों का संचालन करती है.

एयरलाइन इतिहास का सबसे बड़ा सौदा

इंडिगो का 500 विमानों का यह ऑर्डर न सिर्फ इंडिगो का बल्कि एयरबस कंपनी के साथ अब तक किसी भी एयरलाइन की ओर से सबसे बड़ा विमान ऑर्डर है. एयरलाइन कंपनी ने कहा है कि खरीदे जाने वाले 500 विमानों के लिए इंजन का चयन आगे होगा. वहीं, अमेरिकी कंपनी एयरबस ने अपने ट्विटर हैंडल से इस सौदे के बारे में जानकारी दी है. एयरबस ने बताया कि यह कॉमर्शियल एयरलाइन के इतिहास का सबसे बड़ा सौदा है.

घरेलू बाजार में है 57 फीसदी हिस्सेदारी

बता दें कि इंडिगो भारतीय एविएशन मार्केट में बड़ा प्लेयर है. इसकी घरेलू बाजार में बड़ी हिस्सेदारी है. एयरलाइन के अप्रैल 2023 के रिकॉर्ड के मुताबिक, भारतीय विमानन सेक्टर में इंडिगो की घरेलू बाजार में 75 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने बताया कि ये डील भारत के विकास, A320 फैमिली और एयरबस के साथ-साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी में इंडिगो के विश्वास की दृढ़ता से पुष्टि भी करता है.

Advertisement