उद्धव से बगावत: एकनाथ शिंदे को मनाने की कोशिश जारी, सूरत भेजे गए दो शिवसेना नेता

उद्धव से बगावत: मुंबई। महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार को बड़ा झटका लगा है। उद्धव सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे है। सरकार में शामिल मंत्री और शिवसेना नेता 26 विधायकों के साथ गुजरात के सूरत में डेरा जमाया हुआ। इसी बीच एकनाथ शिंदे को मनाने की कोशिश तेज हो गई है। बताया जा […]

Advertisement
उद्धव से बगावत: एकनाथ शिंदे को मनाने की कोशिश जारी, सूरत भेजे गए दो शिवसेना नेता

Vaibhav Mishra

  • June 21, 2022 2:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

उद्धव से बगावत:

मुंबई। महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार को बड़ा झटका लगा है। उद्धव सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे है। सरकार में शामिल मंत्री और शिवसेना नेता 26 विधायकों के साथ गुजरात के सूरत में डेरा जमाया हुआ। इसी बीच एकनाथ शिंदे को मनाने की कोशिश तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने दो करीबी नेताओं को सूरत भेजा है। ये नेता एकनाथ शिंदे से बातचीत करेंगे।

बातचीत को तैयार एकनाथ शिंदे

जानकारी के मुताबिक 26 विधायकों के साथ गुजरात के सूरत में स्थित एक होटल में रूके एकनाथ शिंदे अब शिवसेना शीर्ष नेतृत्व से बातचीत के लिए तैयार हो गए है। खबरों के मुताबिक वो शिवसेना के एनसीपी से गठबंधन से नाखुश है और वो पार्टी नेतृत्व से बीजेपी के साथ दोबारा सरकार बनाने की बात कह सकते है।

कोई भूकंप नहीं आएगा

महाविकास अघाड़ी गठबंधन में हुई बगावत पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र में कोई भूकंप नहीं आने वाला है। उन्होंने कहा है कि शिवसेना के कुछ विधायक और एकनाथ शिंदे से फिलहाल संपर्क नहीं हो पा रहा है। महाविकास अघाड़ी की सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है लेकिन BJP को यह याद रखना होगा कि महाराष्ट्र राजस्थान या मध्य प्रदेश से बहुत अलग है।

वापस लौटेंगे सभी विधायक

संजय राउत ने आगे कहा कि मैंने सुना है कि हमारे विधायक गुजरात राज्य के सूरत में हैं और उन्हें जाने नहीं दिया जा रहा है लेकिन, वे निश्चित रूप से लौटेंगे क्योंकि ये सभी शिवसेना को समर्पित हैं। मुझे विश्वास है कि हमारे सभी विधायक लौट आएंगे और सब ठीक हो जाएगा।

गुजरात में है सभी विधायक

खबरों के मुताबिक बागी हुए सभी 26 विधायक शिवसेना नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे के साथ गुजरात के सूरत में स्थित एक होटल में रूके हैं। कल शाम से ही अघाड़ी सरकार का इन विधायकों से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा हैं।

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement