नई दिल्ली: चार साल पुराने मानहानि मामले में राहुल गांधी को इस साल चौथी बार बड़ा झटका लगा है. शुक्रवार को गुजरात हाई कोर्ट ने भी कांग्रेस नेता की उस याचिका को ख़ारिज कर दिया है जो इस मामले में मिली 2 साल की सजा को चुनौती देती थी. उच्च न्यायालय के इस फैसले के […]
नई दिल्ली: चार साल पुराने मानहानि मामले में राहुल गांधी को इस साल चौथी बार बड़ा झटका लगा है. शुक्रवार को गुजरात हाई कोर्ट ने भी कांग्रेस नेता की उस याचिका को ख़ारिज कर दिया है जो इस मामले में मिली 2 साल की सजा को चुनौती देती थी. उच्च न्यायालय के इस फैसले के बाद भाजपा लगातार राहुल गांधी पर हमलावर बनी हुई है जहां केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने राहुल गांधी को आदतन अपराधी करार दिया है.
I want to ask Congress that why can't it control Rahul Gandhi?
…why can't it train him to speak right?
When given a chance by the trial court in Surat to apologise, Rahul Gandhi rather chose to remark, 'I am not Savarkar that I will apologise'.
This truly shows the extent…
— BJP (@BJP4India) July 7, 2023
“मोदी उपनाम” वाली टिप्पणी को लेकर हाईकोर्ट के फैसले के बाद भाजपा द्वारा प्रेस वार्ता की गई जिसमें राहुल गांधी को आदतन अपराधी कहा गया. शुक्रवार को हुई प्रेस वार्ता में बीजेपी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा, साल 2019 के चुनाव में राहुल गांधी ने टिप्पणी की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि सारे चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है. मोदी सरनेम अधिकांश पिछड़ों और अति पिछड़ों का होता है ऐसे में उनकी ये टिप्प्णी आपत्तिजनक थी. इसे लेकर निचली अदालत ने उन्हें दो साल की सजा दी जिसके खिलाफ वह सेशन कोर्ट गए लेकिन उन्हें बेल तो मिली पर सजा पर रोक नहीं लग पाई. इसके खिलाफ वह गुजरात हाई कोर्ट गए जहां उनकी याचिका को रिजेक्ट कर दिया गया है।”
रविशंकर प्रसाद ने प्रेस वार्ता में आगे कहा कि राहुल गांधी ने इस तरह की टिप्पणी पहली बार नहीं की है वह बार-बार ऐसा करते आए हैं.उन्होंने माफ़ी मांगने से भी इंकार कर दिया था. आगे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आदतन अपराधी हैं. रविशंकर प्रसाद ने आगे गुजरात हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है जहां उन्होंने आगे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की ओर से टिप्पणियां आ सकती हैं कि इतना हार्श पनिशमेंट कोर्ट ने क्यों दिया? तो इसपर हम इतना कहेंगे इतना हार्श ऑफेंस राहुल गांधी ने क्यों किया?”