ब्रिटिश प्रधानमंत्री का भारत दौरा:

नई दिल्ली।  ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनस इस वक्त दो दिवसीय भारत दौरे पर है. आज दौरे के दूसरे दिन भारत के राष्ट्रपति निवास पर पहुंचे. जहां पर प्रधानमंत्री मोदी ने उनका स्वागत किया।

गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

राष्ट्रपति भवन पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. इस सम्मान के बाद उन्होंने कहा कि इस शानदार स्वागत के लिए धन्यवाद. मुझे लगता है कि आज भारत और ब्रिटेन के संबंध पहले से ज्यादा मजबूत है।

गुजरात में बिताया पहला दिन

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने अपने दो दिवसीय भारत दौरे के पहले दिन गुजरात में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. उन्होंने भारत के उद्योगपतियों के साथ बैठक की. इसके बाद वो महात्मा गांधी के आश्रम साबरमती गए. जहां पर उन्होंने चरखा भी चलाया. इस दौरान उन्होंने आगंतुक पुस्तिका में एक संदेश भी छोड़ा, जिसमें कउन्होंने लिखा कि इस असाधारण व्यक्ति के आश्रम में आना एक बहुत बड़ा सौभाग्य है, और यह समझने के लिए कि उन्होंने दुनिया को बेहतर बनाने के लिए सत्य और अहिंसा के ऐसे सरल सिद्धांतों को कैसे संगठित किया।

बुलडोजर प्लांट का किया उद्घाटन

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री अपने भारत दौरे के पहले दिन गुरूवार को गुजरात के वडोदरा के हलोल में बुलडोजर बनाने वाली जेसीबी यूनिट का उद्घाटन किया. ब्रिटिश मूल की कंपनी जेसीबी की ये भारत में छठी उत्पादन यूनिट है. इसकी लागत 650 करोड़ रुपये है. बता दें कि भारत की राजनीति में इस वक्त बुलडोजर को लेकर काफी बहस छिड़ी हुई. देश के कई राज्यों की सरकार और दिल्ली नगर निगम इसका इस्तेमाल अवैध कब्जों के खिलाफ कर रही है।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल