Advertisement

Bollywood : रणवीर कपूर की ब्रह्मास्त्र होगी सिनेमा पर रिलीज़

Entertainment :- Brahmastra, साल 2022 में बॉलीवुड कोरोना से निकल कर फिल्मों की सिनेमा और OTT  पर बारिश सी लगा रहा है। ऐसे में रणवीर कपूर ( Ranveer Kapoor ) अभिनीत बहुचर्चित फिल्म ” ब्रह्मशास्त्र ” ( Brahmastra ) भी हिंदी सिनेमा पर आने की उम्मीद लगाए जा रही है। अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट […]

Advertisement
Bollywood : रणवीर कपूर की ब्रह्मास्त्र होगी सिनेमा पर रिलीज़
  • January 29, 2022 2:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Entertainment :-

Brahmastra, साल 2022 में बॉलीवुड कोरोना से निकल कर फिल्मों की सिनेमा और OTT  पर बारिश सी लगा रहा है। ऐसे में रणवीर कपूर ( Ranveer Kapoor ) अभिनीत बहुचर्चित फिल्म ” ब्रह्मशास्त्र ” ( Brahmastra ) भी हिंदी सिनेमा पर आने की उम्मीद लगाए जा रही है।

मिताभ बच्चन और आलिया भट्ट आएंगे साथ नज़र

रणबीर कपूर ( Rnaveer Kapoor ) अभिनीत फिल्म ” ब्रह्मशास्त्र ” ( Brahmastra ) में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी नज़र आयेंगे साथ ही अभिनेत्री आलिया भट्ट भी साथ नज़र आयेंगी। अयान मुखर्जी निर्देशित इस फिल्म की चर्चा चारों तरफ है

सितंबर में हो सकती है रिलीज़

अयान मुखर्जी निर्देशित बहुचर्चित फिल्म ” ब्रह्मशास्त्र ” ( Brahmastra ) कोरोना काल के बाद 9 सितंबर तक सिनेमा पर रिलीज़ होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें :-

Bollywood to Politics : 90 के दशक की नगमा आज भी हैं बेहद खूबसूरत, अभिनेत्री से नेता तक सफर रहा चर्चा में

Bigg Boss Fame model : सिद्धार्थ के गम से निकली ” सिदनाज ” कर रही है सोशल मीडिया पर एड, इतने वसूलती हैं पैसे

 

Tags

Advertisement