पटना/कोलकाता। बिहार और पश्चिम बंगाल में रामनवमी के दिन भड़की हिंसा अभी भी जारी है। बिहार के सासाराम में आज सुबह फिर धमाके जैसी आवाज सुनी गई है, इससे पहले जिले के शेरगंज इलाके में एक धार्मिक स्थल के बाहर बम फेंका गया था। इस धमाके में कई लोग घायल हुए थे। वहीं बिहारशरीफ के पहाड़पुरा इलाके में शनिवार रात दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस दौरान 12 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। उधर, पश्चिम बंगाल में हावड़ा के बाद हुगली में भी रविवार को शोभायात्रा पर पत्थरबाजी और आगजनी हुई। इस शोभायात्रा में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्याक्ष दिलीप घोष भी शामिल हुए थे। बता दें कि बिहार और पश्चिम बंगाल में हिंसा के बाद अब तक कुल 166 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
रामनवमी के दिन से शुरू हुए बवाल को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्च स्तरीय बैठक की है। इस मीटिंग में सीएम नीतीश ने अधिकारियों से पूरी मुस्तैदी बनाए रखने और उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में गड़बड़ी न हो और अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जाए। वहीं, बिहार डीजीपी आर.एस.भट्टी ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नियंत्रण में है। हिंसा में लिप्त पाए गए 109 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही हिंसा प्रभावित नालंदा जिले में 4 अप्रैल तक इंटरनेट बैन कर दिया गया है। शहर में पहले से कर्फ्यू पहले से ही लगा है। इसके साथ ही रोहतास में 4 अप्रैल तक सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है। सासाराम के गोलाबाजार, मुबारकगंज, कादिरगंज, नवरत्न बाजार और चौखंडी पूरी तरह से बंद हैं। हालांकि, नगर थाना क्षेत्र के सहजलाल पीर मोहल्ले में दो समूहों के बीच पथराव और बमबारी के बाद तनाव बना हुआ है।
बंगाल में रामनवमी के दिन पहली हिंसा हावड़ा के शिबपुर में हुई, जहां दो समुदायों के बीच झड़प और पत्थरबाजी हुई। इस दौरान कई वाहनों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। इसके बाद रविवार को हुगली में शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान पत्थरबाजी और आगजनी हुई। बता दें कि, इस शोभायात्रा में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष भी शामिल हुए थे, उनके जाने के बाद अचानक दो गुट भिड़ गए और देखते ही देखते पत्थरबाजी शुरू हो गई। स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाला। फिलहाल इस मामले में अब तक पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, हावड़ा में हुई हिंसा के मामले में अब तक 45 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा है कि शोभायात्रा में महिलाओं और बच्चों पर पथराव किया गया है। इसके साथ ही बीजेपी का कहना है कि पथराव में भाजपा विधायक विमान घोष घायल हुए हैं। पथराव में कई पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की खबर है।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 73 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उन्होंने सोमवार…
मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल में बिजली गिरने के साथ…
अतुल सुभाष के पिता ने रविवार को अपने बेटे को "परेशान" करने वालों के लिए…