राज्यसभा चुनाव 2022: मुंबई। जेल में बंद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को बड़ा झटका लगा है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने मलिक की वोटिंग के लिए अस्थाई जमानत की याचिका को खारिज कर दिया है। अब मलिक राज्यसभा चुनाव में वोट नहीं डाल पाएंगे। पीएमएलए कोर्ट ने भी खारिज की थी याचिका इससे पहले कल […]
मुंबई। जेल में बंद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को बड़ा झटका लगा है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने मलिक की वोटिंग के लिए अस्थाई जमानत की याचिका को खारिज कर दिया है। अब मलिक राज्यसभा चुनाव में वोट नहीं डाल पाएंगे।
इससे पहले कल मुंबई की विशेष पीएमएलए कोर्ट ने राज्यसभा में मतदान करने की अनुमति देने वाली महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक और राज्य के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख के आवेदनों को खारिज कर दिया था। जिसके बाद नवाब मलिक ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खट खटाया था।
बता दें कि राज्यसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के लिए प्रत्येक वोट को महत्वपूर्ण माना जाता है। इसको लेकर काफी रस्साकशी चल रही है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधायक और राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख और मंत्री नवाब मलिक इस समय जेल में हैं।
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि नवाब मलिक और अनिल देशमुख को संविधान ने अधिकार दिया है कि वो विधानसभा में अपना वोट दें। अभी वे दोषी साबित नहीं हुए हैं, मामला चल रहा है फिर भी अगर उनको रोका गया है तो इसका मतलब है कि किस दबाव में केंद्रीय एजेंसी काम कर रही है।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने चुनाव से ठीक पहले महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार को वोट करने का बड़ा ऐलान किया है। एआईएमआईएम के दो विधायक कांग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी को वोट देंगे। महाराष्ट्र के औरंगाबाद से AIMIM सांसद इम्तियाज जलील ने ट्वीट करके महाविकास अघाड़ी उम्मीदवार को वोट देने के पार्टी के फैसले के बारे में बताया। उन्होंने लिखा कि भाजपा को हराने के लिए हमारी पार्टी AIMIM के 2 विधायकों को कांग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी को वोट करेंगे।
महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने कहा है कि महाविकास अघाड़ी (MVA) को संख्या और ताकत मिली है। महाविकास अघाड़ी के सभी उम्मीदवार जीतने जा रहे हैं। AIMIM और SP हमेशा हमारे साथ रहे हैं। आज सब कुछ स्पष्ट हो गया है।
क्यों मुस्लिम देशों की आपत्ति पर भारत को तुरंत लेना पड़ा एक्शन, जानिए 5 बड़े कारण