नई दिल्ली। मशहूर कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव की हालत अभी भी नाजुक बनीं हुई है। बीते दिन उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद कॉमेडियन को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया, जहां अभी वो जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। इसी बीच राजू श्रीवास्तव की हालत को लेकर एम्स के की ओर से ताजा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि वो अभी भी बेहोश हैं।
जानकारी के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने के दौरान राजू श्रीवास्तव का ब्रेन भी डैमेज हो गया है। जिस वजह से उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। अभी फिलहाल वो वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। उनका इलाज एम्स में कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ नीतीश नाइक कर रहे हैं।
राजू श्रीवास्तव की बेटी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके पिता अक्सर काम के सिलसिले में दिल्ली और अन्य जगहों पर यात्रा करते रहते हैं। इस दौरान वो कभी भी अपना वर्कआउट नहीं छोड़ते हैं। कॉमेडियन की बेटी ने बताया कि उन्हें दिल की कोई भी बीमारी नहीं थी। इसी वजह से जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा तो सभी हैरान थे। अभी उनकी स्थिति न तो सुधर रही है और न ही ज्यादा बिगड़ रही है।
इसी बीच राजू श्रीवास्तव के परिवार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें परिवार ने लिखा है कि राजू श्रीवास्तव की तबियत स्थिर है। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। डॉक्टरों की टीम अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ उनके स्वास्थय का ख्याल रख रही है। आप सभी शुभचिंतकों को उनके निरंतर प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। आखिरी में कॉमेडियन के परिजनों ने सभी से अफवाहों और फर्जी खबरों में पर ध्यान न देने की अपील भी की है।
गौतरलब है कि राजू श्रीवास्तव देश के मशहूर कॉमेडियंस में से एक हैं। उन्होंने कई पॉपुलर शो में काम किया है। जिसमें बिग बॉस, द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज, कॉमेडी सर्कस, कपिल शर्मा शो शामिल है। इसके साथ ही राजू श्रीवास्तव कई फिल्मों में अभिनय भी कर चुके हैं।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
पिछले महीने यूपी के संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई…
श्याम सुंदर बेनेगल का जन्म 14 दिसंबर 1934 को हैदराबाद में एक ब्राह्मण परिवार में…
मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में मंगलवार तड़के एक रिहायशी बिल्डिंग में भीषण आग लग…
क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के मनाली और लाहौल…
आईएमडी ने इस साल के आखिरी हफ्ते में पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर…
बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाली छात्राओं…