Advertisement
  • होम
  • top news
  • Bigg Boss Tamil : तमिल बिग बॉस के विनर बने राजू जयमोहन

Bigg Boss Tamil : तमिल बिग बॉस के विनर बने राजू जयमोहन

Tamilnadu : तमिलनाडु Bigg Boss Tamil, साउथ फिल्मों के सुपर स्टार और अभिनेता और नेता कमल हासन के शो बिग बॉस तमिल ( BIGG BOSS TAMIL ) का 5वें सीजन खत्म हो गया। सीजन के फिनाले और शो में विनर के तौर पर प्रतियोगी राजू जयमोहन (Raju Jeyamohan) को घोषित किया गया।   संबंधित खबरें […]

Advertisement
Big Boss Tamil
  • January 17, 2022 11:53 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Tamilnadu : तमिलनाडु

Bigg Boss Tamil, साउथ फिल्मों के सुपर स्टार और अभिनेता और नेता कमल हासन के शो बिग बॉस तमिल ( BIGG BOSS TAMIL ) का 5वें सीजन खत्म हो गया। सीजन के फिनाले और शो में विनर के तौर पर प्रतियोगी राजू जयमोहन (Raju Jeyamohan) को घोषित किया गया।

 

राजू ने ट्रॉफी के साथ साथ 5 लाख रुपये की राशि को जीत कर अपने नाम सबसे ऊपर रखा। वहीं शो में रनर अप के तौर पर प्रियंका रहीं ।

शो में थे 5 फाइनलिस्ट

बात करें अगर बिग बॉस तमिल ( BIG BOSS TAMIL ) शो की तो, इस सीजन के फिनाले में 5 फाइनलिस्ट थे, जिनमे आमिर, प्रियंका, राजू, पवनी और निरूप थे। निरूप सबसे पहले एलिमिनेट हुए । जब कि उनके बाद आमिर घर से बेघर हो गए ।

आमिर बेहद निराश थे, जिसकी बानगी शो से बाहर आने के बाद उन्होंने ज़ाहिर किया, और कहा कि वह काफी निराश हैं। इसके बाद शो के ऑनर कमल हासन ने कहा कि निराश होने की जरूरत नहीं । तुम इस शो में काफी अच्छा गेम खेले हैं।

यह भी पढ़ें :-

Happy Birthday Javed Akhtar : सीता-गीता, शोले के जावेद का है आज जन्मदिन, काबिलियत पर मिल चुके हैं पद्मश्री, पद्मभूषण

Garena Free Fire Redeem Code Today 17 January 2022

 

Tags

Advertisement